Namita Thapar से 8 Pantsuit, पहनकर लगेंगी 500 करोड़ की कंपनी की मालकिन
Hindi

Namita Thapar से 8 Pantsuit, पहनकर लगेंगी 500 करोड़ की कंपनी की मालकिन

डेजर्ट ब्राउन पैंट सूट
Hindi

डेजर्ट ब्राउन पैंट सूट

एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की मालकिन नमिता थापर जैसे आप ऑफिस में बॉस लेडी लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो डेजर्ट ब्राउन कलर का पैंटसूट पहन सकती हैं। इसके साथ फ्लेयर बेल बॉटम पैंट पहनें।

Image credits: Instagram
लॉन्ग जैकेट स्टाइल पैंट सूट
Hindi

लॉन्ग जैकेट स्टाइल पैंट सूट

नाइट पार्टी में अपने कलीग्स के साथ किसी रेस्टोरेंट या क्लब जा रही हैं, तो नमिता थापर की तरह ट्रांसपेरेंट फैब्रिक में इस तरीके का बेज कलर का पैंट सूट और ऊपर से एक ओवर कोट कैरी करें।

Image credits: Instagram
लैवेंडर पैंट सूट
Hindi

लैवेंडर पैंट सूट

ऑफिस में सटल कलर्स पहनना आपको पसंद हैं, तो आप लैवेंडर कलर का स्ट्रेट कट पैंट, ट्यूब टॉप और ऊपर से एक लॉन्ग जैकेट पहन कर लेडी बॉस लुक ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लेयर पैंट विद ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ऑफिस में ग्लैमरस लुक के लिए आप नामित थापर की तरह आप बेज कलर का फ्लोई लॉन्ग पैंट पहनें। इसके साथ क्रीम बेस में फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला ऑफ शोल्डर पफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट पैंट सूट करें ट्राई

वेलवेट पैंट सूट फॉरएवर होता है और बहुत ही क्लासी लुक आपको दे सकता है। आप नमिता की तरह इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का बेल बॉटम पैंट, ट्यूब टॉप ऊपर से शॉर्ट ब्लेजर कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमर पैंट सूट

ऑफिस की किसी नाइट पार्टी में आप नमिता थापर की तरह ब्राउन शिमर फैब्रिक में इस तरीके का क्रॉप ब्लेजर और स्टाइलिश सा पैंट बनवाकर एकदम बॉसी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन पैंट सूट

वर्किंग वुमन के पास ब्लू कलर का पैंट सूट जरूर होना चाहिए। जिसे वह ऑफिस की मीटिंग या कैजुअल मीटिंग में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ व्हाइट प्लेन टॉप पहन कर अपने लुक को कंप्लीट करें।

Image credits: Instagram

100% दिखेंगी लखपति ! पैरों में पहनें जोधपुरी Silver कड़ा पायल

ईद से पहले दिख जाएगा चांद, रमजान में पहनें 7 Green Lengha Choli

देखते ही सासू मां के मुंह से निकलेगा Wow!, चुनें 6 कौड़ी से सजे ब्लाउज

रमजान में घर जन्मा बेटा, रखें बरकत भरे 20 अरेबिक नाम