एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की मालकिन नमिता थापर जैसे आप ऑफिस में बॉस लेडी लुक ट्राई करना चाहती हैं, तो डेजर्ट ब्राउन कलर का पैंटसूट पहन सकती हैं। इसके साथ फ्लेयर बेल बॉटम पैंट पहनें।
नाइट पार्टी में अपने कलीग्स के साथ किसी रेस्टोरेंट या क्लब जा रही हैं, तो नमिता थापर की तरह ट्रांसपेरेंट फैब्रिक में इस तरीके का बेज कलर का पैंट सूट और ऊपर से एक ओवर कोट कैरी करें।
ऑफिस में सटल कलर्स पहनना आपको पसंद हैं, तो आप लैवेंडर कलर का स्ट्रेट कट पैंट, ट्यूब टॉप और ऊपर से एक लॉन्ग जैकेट पहन कर लेडी बॉस लुक ट्राई कर सकती हैं।
ऑफिस में ग्लैमरस लुक के लिए आप नामित थापर की तरह आप बेज कलर का फ्लोई लॉन्ग पैंट पहनें। इसके साथ क्रीम बेस में फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाला ऑफ शोल्डर पफ स्लीव्स ब्लाउज पेयर करें।
वेलवेट पैंट सूट फॉरएवर होता है और बहुत ही क्लासी लुक आपको दे सकता है। आप नमिता की तरह इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का बेल बॉटम पैंट, ट्यूब टॉप ऊपर से शॉर्ट ब्लेजर कैरी करें।
ऑफिस की किसी नाइट पार्टी में आप नमिता थापर की तरह ब्राउन शिमर फैब्रिक में इस तरीके का क्रॉप ब्लेजर और स्टाइलिश सा पैंट बनवाकर एकदम बॉसी लुक पा सकती हैं।
वर्किंग वुमन के पास ब्लू कलर का पैंट सूट जरूर होना चाहिए। जिसे वह ऑफिस की मीटिंग या कैजुअल मीटिंग में कैरी कर सकती हैं। इसके साथ व्हाइट प्लेन टॉप पहन कर अपने लुक को कंप्लीट करें।