बहुरानी पहनें Jaipuri Suits, सादगी की मिसाल देंगे ससुरजी
Other Lifestyle Mar 19 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
दाबू प्रिंट सूट सेट
इंडिगो और नेचुरल डाई से बने एथनिक ब्लॉक प्रिंट वाले ऐसे दाबू प्रिंट सूट सेट कमाल की चॉइस हैं। आपको कॉटन में ऐसे कई पैटर्न मिल जाएंगे। जो कि समर फ्रेंडली रहते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्डन फॉयल जयपुरी प्रिंट सूट
गोल्डन फॉयल और हैंड प्रिंटेड डिजाइन्स के साथ ऐसे जयपुरी प्रिंट सूट हमेशा स्टनिंग लगते हैं। सिल्क ब्लेंड या रेयॉन फाैब्रिक में आप इसे वियर करके परफेक्ट गेस्ट लुक पा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
कोटा डोरिया जयपुरी सूट सेट
लाइटवेट, ब्रेथेबल और हैंडवोवन टेक्सचर के साथ आने वाले ऐसे कोटा डोरिया जयपुरी सूट सेट भी स्टनिंग लगते हैं। ऑफिस में भी आप इनको वियर करके क्लासी लुक पा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बगरू ब्लॉक प्रिंट सूट सेट
हैंड-ब्लॉक प्रिंटिंग की शौकीन हैं तो आपको ऐसे सूट समर वियर या ऑफिस के लिए चुनना चाहिए। नेचुरल डाई से बने ये डिजाइंस आपके रूप और रंग दोनों को निखार देंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
बांधनी प्रिंट जयपुरी सूट सेट
राजस्थानी बांधनी टाई-डाई टेक्नीक वाले सूट भी बेस्ट हैं। चंदेरी व जॉर्जेट फैब्रिक वाले सूट फेस्टिवल, हल्दी या संगीत फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। इनको आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए।
Image credits: instagram
Hindi
जयपुरी प्रिंट शरारा सूट सेट
ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी के साथ जब ऐसा जयपुरी प्रिंट शरारा सूट सेट वियर करेंगी तो आपका ट्रेडिशनल लुक परफेक्ट लगेगा। इसे मोजड़ी या जट पट्टी चप्पल के साथ वियर करें।
Image credits: social media
Hindi
लाइटवेट दुपट्टा जयपुरी प्रिंट सूट
चंदेरी दुपट्टा के साथ आप इस तरह का स्टाइलिश लाइटवेट जयपुरी प्रिंट सूट पहन सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ जयपुरी प्रिंट ग्रेस को निखारेगा।