बहुरानी पहनें Jaipuri Suits, सादगी की मिसाल देंगे ससुरजी
Hindi

बहुरानी पहनें Jaipuri Suits, सादगी की मिसाल देंगे ससुरजी

दाबू प्रिंट सूट सेट
Hindi

दाबू प्रिंट सूट सेट

इंडिगो और नेचुरल डाई से बने एथनिक ब्लॉक प्रिंट वाले ऐसे दाबू प्रिंट सूट सेट कमाल की चॉइस हैं। आपको कॉटन में ऐसे कई पैटर्न मिल जाएंगे। जो कि समर फ्रेंडली रहते हैं। 

Image credits: social media
गोल्डन फॉयल जयपुरी प्रिंट सूट
Hindi

गोल्डन फॉयल जयपुरी प्रिंट सूट

गोल्डन फॉयल और हैंड प्रिंटेड डिजाइन्स के साथ ऐसे जयपुरी प्रिंट सूट हमेशा स्टनिंग लगते हैं। सिल्क ब्लेंड या रेयॉन फाैब्रिक में आप इसे वियर करके परफेक्ट गेस्ट लुक पा सकती हैं। 

Image credits: social media
कोटा डोरिया जयपुरी सूट सेट
Hindi

कोटा डोरिया जयपुरी सूट सेट

लाइटवेट, ब्रेथेबल और हैंडवोवन टेक्सचर के साथ आने वाले ऐसे कोटा डोरिया जयपुरी सूट सेट भी स्टनिंग लगते हैं। ऑफिस में भी आप इनको वियर करके क्लासी लुक पा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

बगरू ब्लॉक प्रिंट सूट सेट

हैंड-ब्लॉक प्रिंटिंग की शौकीन हैं तो आपको ऐसे सूट समर वियर या ऑफिस के लिए चुनना चाहिए। नेचुरल डाई से बने ये डिजाइंस आपके रूप और रंग दोनों को निखार देंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

बांधनी प्रिंट जयपुरी सूट सेट

राजस्थानी बांधनी टाई-डाई टेक्नीक वाले सूट भी बेस्ट हैं। चंदेरी व जॉर्जेट फैब्रिक वाले सूट फेस्टिवल, हल्दी या संगीत फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। इनको आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

जयपुरी प्रिंट शरारा सूट सेट

ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर ज्वेलरी के साथ जब ऐसा जयपुरी प्रिंट शरारा सूट सेट वियर करेंगी तो आपका ट्रेडिशनल लुक परफेक्ट लगेगा। इसे मोजड़ी या जट पट्टी चप्पल के साथ वियर करें।

Image credits: social media
Hindi

लाइटवेट दुपट्टा जयपुरी प्रिंट सूट

चंदेरी दुपट्टा के साथ आप इस तरह का स्टाइलिश लाइटवेट जयपुरी प्रिंट सूट पहन सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ जयपुरी प्रिंट ग्रेस को निखारेगा।

Image credits: instagram

छोटे बालों में कान चमकेंगे सबसे ज्यादा, चुनें 6 आर्टिफिशियल फैंसी इयररिंग्स

ईद पर खिलें गुलाब सी ! पिंक साड़ी संग चुनें कंट्रास्ट Blouse Designs

Namita Thapar से 8 Pantsuit, पहनकर लगेंगी 500 करोड़ की कंपनी की मालकिन

100% दिखेंगी लखपति ! पैरों में पहनें जोधपुरी Silver कड़ा पायल