Hindi

सिंपल साड़ी भी लगेगी शाही, पहनें ट्रेंडी Jaipuri Chunari Print Blouse

Hindi

स्लीवलेस चुनरीप्रिंट ब्लाउज

साड़ी प्लेन या सिंपल है या फिर ब्लाउज में एंब्रॉयडरी और वर्क का कमा नहीं है, तो आप इस तरह स्लीव लेस चुनरी प्रिंट ब्लाउज बनवाएं और साड़ी को दें शानदार स्टाइल।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल बैक ओपन चुनरी प्रिंट ब्लाउज

सिंपल सोबर लुक के लिए आप इस तरह चुनरी प्रिंट साड़ी में बैक ओपने के साथ फ्रंट से सिंपल प्रिंसेस कट वाली ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंब्रॉयडेड चुनरी ब्लाउज

राउंड नेक ब्लाउज और थ्री फोर्थ स्लीव के साथ ये ब्लाउज चुनरी प्रिंट के साथ आपको एंब्रॉयडरी काम के साथ मिलेगी, जो आपके साड़ी और लहंगे को देगी .युनिक लुक। 

Image credits: Pinterest
Hindi

कॉलर नेक चुनरी ब्लाउज

चुनरी प्रिंट ब्लाउज में ये शानदार और डिजाइनर पीस है, जिसमें ये कॉलर नेक के साथ आपको थ्री फोर्थ स्लीव पैटर्न मिलेगा, जो आपके साड़ी को देगा स्टाइलिश लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

कंठी पैटर्न चुनरी प्रिंट ब्लाउज

कंठी पैटर्न ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंट में है आप इस तरह डिजाइनर लुक के लिए कंठी पैटर्न ब्लाउज बनवाएं और साड़ी लहंगा को दें स्टाइलिश लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोटी स्टाइल चुनरी ब्लाउज

चुनरी प्रिंट ब्लाउज के कई डिजाइन आपको मार्केट में मिल जाएगी, जिसमें अगर ब्लाउज पीस अगर बड़ा है, तो आप कोटी स्टाइल या पैटर्न में  चुनरी ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest

बैंक बैलेंस भी कांप जाए! दुनिया के 7 Expensive Bags, एक की कीमत 31Cr

शौहर की जेब में डाले कम भार ! ईद में सिंपल सूट संग चुनें 6 चिकनकारी दुपट्टे

सिंगल में लें डबल का मजा, पहनें Sabyasachi के 5 यूनिक Kanthi Blouse

सबसे Fashionable लगेगा घर, ड्रॉइंग रूम में सजाएं 7 Printed Design Sofa