2 तोला हार की नहीं पड़ेगी जरूरत, इन 8 गोल्डन साड़ी में झलकेगी रईसी
Hindi

2 तोला हार की नहीं पड़ेगी जरूरत, इन 8 गोल्डन साड़ी में झलकेगी रईसी

गोल्डन टिशू साड़ी करें ट्राई
Hindi

गोल्डन टिशू साड़ी करें ट्राई

सोनम कपूर की तरह रॉयल और एलिगेंट लुक के लिए आप गोल्डन कलर की टिशू साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज पहने और इयररिंग्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।

Image credits: Instagram
गोल्डन शिमरी साड़ी
Hindi

गोल्डन शिमरी साड़ी

आप कियारा आडवाणी की तरह ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो नाइट पार्टी में गोल्डन बेस में सिल्वर सीक्वेंस वर्क की हुई हैवी साड़ी कैरी करें। इसके साथ स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
गोल्डन साड़ी विद हैवी बॉर्डर
Hindi

गोल्डन साड़ी विद हैवी बॉर्डर

भूमि पेडणेकर का ये स्टाइल आपको एकदम रॉयल+क्लासी लुक देगा। उन्होंने गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी पहनी हैं, जिस पर गोल्डन कलर का ही चौड़ा बॉर्डर दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप गोल्ड सिल्क साड़ी

सान्या मल्होत्रा की यह साड़ी आपको सोनपरी जैसा लुक देंगी। उन्होंने मोनोक्रोमेटिक लुक अपनाते हुए डार्क गोल्ड प्लेन सिल्क साड़ी कैरी की है और उसके सेम एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन कांजीवरम साड़ी

रेखा का साड़ी का कलेक्शन एकदम रॉयल होता हैं। आप रेखा की तरह गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ गोल्डन बेस में ही फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस साड़ी

सीक्वेंस साड़ी का ट्रेंड कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। आजकल ऐसी साड़ियां खूब चलन में है। आप गोल्डन फैब्रिक में सितारा वर्क सीक्वेंस साड़ी ले सकती हैं और उसके साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन+रोज गोल्ड साड़ी

गोल्ड और रोज गोल्ड के कॉम्बिनेशन में आप रानी लगेंगी। जैसे रानी मुखर्जी रोज गोल्ड बेस में गोल्डन चौड़े बॉर्डर और हैवी पल्लू वाली साड़ी कैरी की है। 

Image credits: Instagram

सिंपल साड़ी भी लगेगी शाही, पहनें ट्रेंडी Jaipuri Chunari Print Blouse

बैंक बैलेंस भी कांप जाए! दुनिया के 7 Expensive Bags, एक की कीमत 31Cr

शौहर की जेब में डाले कम भार ! ईद में सिंपल सूट संग चुनें 6 चिकनकारी दुपट्टे

सिंगल में लें डबल का मजा, पहनें Sabyasachi के 5 यूनिक Kanthi Blouse