सोनम कपूर की तरह रॉयल और एलिगेंट लुक के लिए आप गोल्डन कलर की टिशू साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ पफ स्लीव्स ब्लाउज पहने और इयररिंग्स पहन कर अपने लुक को पूरा करें।
आप कियारा आडवाणी की तरह ग्लैमरस लुक अपनाना चाहती हैं, तो नाइट पार्टी में गोल्डन बेस में सिल्वर सीक्वेंस वर्क की हुई हैवी साड़ी कैरी करें। इसके साथ स्ट्रैपी ब्रालेट ब्लाउज पहनें।
भूमि पेडणेकर का ये स्टाइल आपको एकदम रॉयल+क्लासी लुक देगा। उन्होंने गोल्डन ऑर्गेंजा साड़ी पहनी हैं, जिस पर गोल्डन कलर का ही चौड़ा बॉर्डर दिया है।
सान्या मल्होत्रा की यह साड़ी आपको सोनपरी जैसा लुक देंगी। उन्होंने मोनोक्रोमेटिक लुक अपनाते हुए डार्क गोल्ड प्लेन सिल्क साड़ी कैरी की है और उसके सेम एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।
रेखा का साड़ी का कलेक्शन एकदम रॉयल होता हैं। आप रेखा की तरह गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ गोल्डन बेस में ही फुल स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं।
सीक्वेंस साड़ी का ट्रेंड कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। आजकल ऐसी साड़ियां खूब चलन में है। आप गोल्डन फैब्रिक में सितारा वर्क सीक्वेंस साड़ी ले सकती हैं और उसके साथ ब्रालेट ब्लाउज पहनें।
गोल्ड और रोज गोल्ड के कॉम्बिनेशन में आप रानी लगेंगी। जैसे रानी मुखर्जी रोज गोल्ड बेस में गोल्डन चौड़े बॉर्डर और हैवी पल्लू वाली साड़ी कैरी की है।