नवरात्रि पर स्टाइल का जलवा ! चुनें Keerthy Suresh से सलवार सूट
Hindi

नवरात्रि पर स्टाइल का जलवा ! चुनें Keerthy Suresh से सलवार सूट

नवरात्रि के लिए सलवार सूट डिजाइन
Hindi

नवरात्रि के लिए सलवार सूट डिजाइन

30 मार्च से नवरात्रि की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में सलवार सूट की तलाश है तो ऑफिस के लिए चुनें कीर्ति सुरेशन का सूट कलेक्शन। जिसे पहन आप डिसेंट और स्टाइलिश दोनों लगेंगी।

Image credits: Facebook
वी नेक सलवार सूट
Hindi

वी नेक सलवार सूट

बेंज कलर में कीर्ति सुरेश का अवतार देखते बन रहा है। एक्ट्रेस ने बेंज कलर वी नेक कुर्ती कंट्रास्ट पिंक दुपट्टा संग स्टाइल की है। ऑफिस के लिए ये बेस्ट है। इसे 1000 रु खरीद सकती हैं।

Image credits: Facebook
कंट्रास्ट कलर सलवार सूट
Hindi

कंट्रास्ट कलर सलवार सूट

पिंक सलवार सूट कभी निराश नहीं करता है। आप कुछ हल्का एलीगेंट ढूंड रही हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसा कुर्ता 700-800 रु तक मिल जाएगे। जिसे आप नेट दुपट्टा संग स्टाइल करें।

Image credits: Facebook
Hindi

फ्लोरल शरारा सूट

फ्लोरल शरारा सूट इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप लीग से हटकर कुछ पहनना चाह रही हैं तो इससे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा। हालांकि इसे खरीदने के लिए पैसे थोड़े ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

पंजाबी बॉर्डर वर्क सूट

चौड़े बॉर्डर वाले लेस सलवार सूट कंफर्ट और एलीगेंस दोनों देता है। आप मिनिमल और भारी वर्क पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इसे स्टाइल कर फैशन डीवा लग सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

बोट नेक सलवार सूट

नवरात्रि में वाइब्रेंट कलर पसंद किए जाते हैं। बोट नेक सलवार सूट चुनें। इसे किसी पार्टी-फंक्शन में भी पहन सकती हैं। ये तो हैवी एंब्रॉयडरी है ऐसा सूट सोबर वर्क में भी मिल जाएंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

स्लीवकट सलवार सूट

ज्यादा बजट नहीं है तो टेंशन लेने की बजाय 1000 रु तक कॉटन स्लीवकट सलवार सूट पहनें। साथ में मैचिंग दुपट्टा और कंट्रास्ट ज्वेलरी लुक इंहेंस करेगी। 

Image credits: Facebook

₹100 में सोना फेल! पहनें Dhanashree से 9 ट्रेंडी Earrings

मामू-खाला लेंगे बलाएं, ईद में अनारकली नहीं पहनें Kalidar Suit

नहीं होगी पसीने की चिक-चिक! गर्मी में ठंडक पहुंचाएंगे Dhanashree से 6 ड्रेस

2 तोला हार की नहीं पड़ेगी जरूरत, इन 8 गोल्डन साड़ी में झलकेगी रईसी