70s की हीरोइन लगेंगी मॉम, पहनाएं Alka Yagnik से सूट
Other Lifestyle Mar 19 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
गोल्डन एंब्रायडरी धोती सूट सेट
ग्रीन और गोल्डन कलर कॉम्बिनेशन के सूट हमेशा स्टनिंग लगते हैं। आप मॉम के लिए इस तरह का एंब्रायडरी धोती सूट सेट बनवा सकती हैं। ये उनपर खूब सूट करेगा और कमाल की स्टाइल देगा।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन गोटा आइवरी शरारा सेट
आइवरी सलवार सूट हमेशा रॉयल ग्रेस देते हैं। रमजान के फेस्टिव सीजन में आप अपनी मां को इस तरह के स्टाइलिश गोल्डन गोटा आइवरी शरारा सेट दे सकती हैं। इसे पहनकर फेरीटेल लुक मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन बॉर्डर ऑर्गेंजा सूट सेट
ऑर्गेंजा सूट सेट हमेशा हाई डिमांड में रहते हैं। इस तरह के प्लेन बॉर्डर ऑर्गेंजा सूट सेट भी सदाबहार हैं। पेस्टल सूट को पहनकर हर कोई एलिगेंट लुक पा सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन बूटी फुल स्लीव सूट
गोल्डन सलवार सूट हमेशा हाई डिमांड में रहते हैं। इस तरह के फैंसी गोल्डन बूटी फुल स्लीव सूट आपको स्टाइलिश लुक देंगे। इसे आप लाइटवेट जूलरी संग स्टाइल करें।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रैट कट लॉन्ग प्लाजो सूट
प्लेन सलवार सूट हमेशा फैंसी और एलिगेंट लुक देते हैं। लेस लगवाकर ऐसा सूट सेट डिजाइन कराया जा सकता है। डार्क कलर संग गोल्डन लेस कमाल लगती हैं।