बच्चे की बुआ करेंगी मम्मी की जमकर तारीफ, 6 टिप्स से सजाएं Kids Rooms
Other Lifestyle Mar 19 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
बच्चों के कमरे में लगाएं वॉल फ्रेम
बच्चों का कमरा सजाने के लिए आप दीवारों से शुरुआत कर सकते हैं। आप बच्चे की पसंद के हिसाब से 2 से 3 वॉल फ्रेम चुनकर उन्हें सजाएं।
Image credits: instagram/Rittika
Hindi
किड रूम में बनवाएं बुक शेल्फ
छोटे बच्चों के कमरे में बुक शेल्फ जरूर होना चाहिए। वह उसमें अपने टॉयज रखने के साथ-साथ अपनी पसंदीदा स्टोरी बुक भी रख सकते हैं।
Image credits: instagram/Rittika
Hindi
फ्लोरल वॉलपेपर दिखेगा सुंदर
दीवार पर आप फ्लोरल के साथ ही जंगल थीम वॉलपेपर भी चुन सकती हैं। चाहे तो बच्चे से ही इसका चुनाव करने को कहें।
Image credits: instagram/Rittika
Hindi
वॉल में लगवाएं वर्ल्ड मैप
बच्चों के कमरों की दीवार में world जियोग्राफिकल मैप भी लगा सकते हैं। आपको ऐसे वॉलपेपर आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे। इससे बच्चों को दुनिया के विभिन्न देशों के बारे में जानकारी मिलेगी।
Image credits: instagram/Rittika
Hindi
सोफा कम बेड रहेगा परफेक्ट च्वॉइज
बच्चों के कमरे में सोफा या बेड के ऑप्शन से आगे बढ़ें। आप सोफा कम बेड का इस्तेमाल कर सकते हैं जो बैठने के साथ-साथ रात को सोने के काम भी आएगा।
Image credits: instagram/Rittika
Hindi
कोटेशन कुशन का करें इस्तेमाल
बच्चों के कमरे में सिंपल नहीं बल्कि कार्टून करेक्टर या फिर कोटेशन वाले कुशन या पिलो कवर का इस्तेमाल करें।