7 Gajra Hairstyle में लगेंगी अप्सरा, जेठजी भी बोलेंगे Wow
Hindi

7 Gajra Hairstyle में लगेंगी अप्सरा, जेठजी भी बोलेंगे Wow

7 लेटेस्ट गजरा हेयरस्टाइल
Hindi

7 लेटेस्ट गजरा हेयरस्टाइल

गजरा हेयरस्टाइल्स का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता, लेकिन हर सीजन में इसमें नए-नए स्टाइल देखने को मिलते है। 7 लेटेस्ट गजरा हेयरस्टाइल डिजाइंस, जो एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक देंगे।

Image credits: instagram
क्लासिक बन विद गजरा
Hindi

क्लासिक बन विद गजरा

सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ये क्लासिक बन विद गजरा ट्रेडिशनल लुक हैं। बालों को लो या हाई बन में स्टाइल करें और चारों ओर गजरा लपेटें। ये गजरा हेयरस्टाइल  लुक और भी रॉयल बनाएगा।

Image credits: social media
हाफ ओपन हेयरस्टाइल विद गजरा
Hindi

हाफ ओपन हेयरस्टाइल विद गजरा

अगर आप खुले बाल रखना पसंद करती हैं, तो यह लुक परफेक्ट है। बालों को हल्का वेवी रखें और साइड या बैक में गजरा पिन करें। शादी, संगीत और हल्दी फंक्शन के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

सर्पेंटाइन गजरा हेयरस्टाइल

सर्पेंटाइन यानि स्नेक स्टाइल वाली गजरा हेयरस्टाइल भी बेस्ट है। बालों में ट्विस्टेड ब्रेड बनाकर उसमें गजरा स्नेक स्टाइल में लगाएं। यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेडेड गजरा हेयरस्टाइल

इसमें गजरा को बालों की चोटी के साथ इंटरवीन बुना किया जाता है। यह ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक भी देता है। दुल्हन और ब्राइड्समेड्स के लिए ये ब्रेडेड गजरा हेयरस्टाइल बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram
Hindi

झूमर स्टाइल गजरा आइडिया

यह गजरा साइड हेयर बन या हाफ क्लच के साथ लगाया जाता है। यह झूमर स्टाइल गजरा आइडिया, मुगल और नवाबी लुक को दर्शाता है। मुस्लिम ब्राइड्स के लिए यह बहुत पसंद किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

डबल लेयर गजरा हेयरस्टाइल

खुले बालों में गजरा इस तरह से भी लगाया जा सकता है। यह हेयरस्टाइल हेवी साड़ियों और लहंगे पर शानदार लगेगा। इस तरह की डबल लेयर गजरा हेयरस्टाइल बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा।

Image credits: Our own
Hindi

गजरा बेंड विद एक्सेसरी हेयरस्टाइल

इस तरह का कॉम्बिनेशन भी शानदार है। साउथ इंडियन स्टाइल से इंस्पायर आप ऐसी गजरा बेंड विद एक्सेसरी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। यह खासतौर पर ब्राइडमेड्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: instagram

बच्चे की बुआ करेंगी मम्मी की जमकर तारीफ, 6 टिप्स से सजाएं Kids Rooms

मंगलसूत्र+चेन का मजा एक साथ ! स्टाइल करें स्टाइलिश Gold Chain

70s की हीरोइन लगेंगी मॉम, पहनाएं Alka Yagnik से सूट

नवरात्रि पर स्टाइल का जलवा ! चुनें Keerthy Suresh से सलवार सूट