गजरा हेयरस्टाइल्स का ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता, लेकिन हर सीजन में इसमें नए-नए स्टाइल देखने को मिलते है। 7 लेटेस्ट गजरा हेयरस्टाइल डिजाइंस, जो एलिगेंट और ट्रेडिशनल लुक देंगे।
सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ये क्लासिक बन विद गजरा ट्रेडिशनल लुक हैं। बालों को लो या हाई बन में स्टाइल करें और चारों ओर गजरा लपेटें। ये गजरा हेयरस्टाइल लुक और भी रॉयल बनाएगा।
अगर आप खुले बाल रखना पसंद करती हैं, तो यह लुक परफेक्ट है। बालों को हल्का वेवी रखें और साइड या बैक में गजरा पिन करें। शादी, संगीत और हल्दी फंक्शन के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।
सर्पेंटाइन यानि स्नेक स्टाइल वाली गजरा हेयरस्टाइल भी बेस्ट है। बालों में ट्विस्टेड ब्रेड बनाकर उसमें गजरा स्नेक स्टाइल में लगाएं। यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स है।
इसमें गजरा को बालों की चोटी के साथ इंटरवीन बुना किया जाता है। यह ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक भी देता है। दुल्हन और ब्राइड्समेड्स के लिए ये ब्रेडेड गजरा हेयरस्टाइल बेस्ट ऑप्शन है।
यह गजरा साइड हेयर बन या हाफ क्लच के साथ लगाया जाता है। यह झूमर स्टाइल गजरा आइडिया, मुगल और नवाबी लुक को दर्शाता है। मुस्लिम ब्राइड्स के लिए यह बहुत पसंद किया जाता है।
खुले बालों में गजरा इस तरह से भी लगाया जा सकता है। यह हेयरस्टाइल हेवी साड़ियों और लहंगे पर शानदार लगेगा। इस तरह की डबल लेयर गजरा हेयरस्टाइल बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगेगा।
इस तरह का कॉम्बिनेशन भी शानदार है। साउथ इंडियन स्टाइल से इंस्पायर आप ऐसी गजरा बेंड विद एक्सेसरी हेयरस्टाइल बना सकती हैं। यह खासतौर पर ब्राइडमेड्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है।