Summer में लगेंगी क्लासिक कुड़ी, कॉलेज गर्ल चुनें 8 जामदानी सूट
Hindi

Summer में लगेंगी क्लासिक कुड़ी, कॉलेज गर्ल चुनें 8 जामदानी सूट

जामदानी की खासियत
Hindi

जामदानी की खासियत

जामदानी एक प्राचीन और बेहद ही खूबसूरत बुनाई शैली है। सूती या सिल्क फैब्रिक पर बेहद महीन और जटिल काम किया जाता है। जिसकी वजह एक शाही लुक मिलता है।

Image credits: pinterest
समर के लिए बेस्ट है जामदानी सूट
Hindi

समर के लिए बेस्ट है जामदानी सूट

जामदानी सूट पहनने में हल्के, आरामदायक और बेहद ही अट्रैक्टिव होते हैं। जिसे हर उम्र की महिला पहन सकती है। कॉलेज गर्ल पर तो यह खूब सुंदर लगता है।

Image credits: pinterest
पर्पल कलर की जामदानी लॉन्ग घेरेदार सूट
Hindi

पर्पल कलर की जामदानी लॉन्ग घेरेदार सूट

प्लाजो पैंट के साथ पर्पल कलर की जामदानी घेरेदार सूट काफी यूनिक लुक क्रिएट कर रहा है। समर के लिए कॉलेज गर्ल इस तरह के सूट अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन कलर की जामदानी सूट

हाथों से बुनाई की गई ग्रीन कलर की जामदानी सूट खास इवेंट के लिए पहन सकती हैं। यह आपको एक रॉयल लुक से नवाजेगी।इस तरह की जामदानी सूट 3-4 हजार रुपए के अंदर आ जाएगी।

Image credits: pinterest
Hindi

बैगनी जामदानी सूट

सिल्क फैब्रिक पर पिंक कलर की थ्रेड से फ्लावर और बर्ड डिजाइन बनाया गया है। इस तरह की जामदानी सूट खास मौके पर पहनकर महफिल लूट सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ हैवी ईयरिंग्स पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लू कलर की जामदानी सूट

कॉटन फैब्रिक की जामदानी सूट काफी कंफर्टेबल लुक क्रिएट करने में हेल्प करता है। समर में आप इस पैटर्न का जामदानी सलवार सूट खरीद सकती हैं। इस सूट पर हैंड से बारिक डिजाइन बनाया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक कलर की जामदानी सूट

अगर आप ट्रेडिशनल लेकिन रॉयल लुक चाहती हैं, तो पिंक जामदानी सूट एक बेहतरीन विकल्प है। इसे त्योहारों और खास मौकों पर पहना जा सकता है, जिससे आपको क्लासिक और ग्रेसफुल लुक मिलेगा।

Image credits: pinterest

ईद पर शौहर होंगे घायल, मेहंदी लगे पैरों में पहनें 7 Fancy+ट्रेंडी पायल

शरारा सूट हुआ पुराना, ईद में पहनें पाकिस्तानी हीरोइन सी Farshi Shalwar

Eid में कमाऊ बहुरानी को करें खुश, 5gm का दें मॉर्डन गोल्ड ब्रेसलेट

1K में लहंगा! टेलर भैया से बनवाएं अस्सी कली का घेरदार Panel Lehenga