Summer में शोला सी दिखेंगी आप ! पहनें स्लीवलेस कॉटन सलवार सूट
Other Lifestyle Mar 20 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
स्लीवलेस कॉटन सलवार सूट
गर्मियों में जीन्स बहुत अनकंफर्टेबल हो जाती है। ऐसे में यहां चेक करें कॉटन सलवार सूट के स्लीवलेस पैटर्न। जो स्टाइल-कंफर्ट गजब देने के साथ बजट में भी बिल्कुल फिट बैठेंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
हॉल्टर नेक सलवार सूट
हॉल्टर नेकलाइन पर ऐसा कुर्ता सेट ऑफिस के लिए परफेक्ट है। जहां एंकल लेंथ प्लाजो को लॉन्ग कुर्ती संग स्टाइल किया गया है। आप इसे स्टड इयररिंग्स और वॉच संग स्टाइल कर सुंदर लगेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कॉटन प्रिंट सलवार सूट
1000 की रेंज में कॉटन प्रिंटेड कुर्ती आराम से मिल जाएगी। आप इसे प्लाजो या फिर लैगिंग संग स्टाइल करें। साथ में लॉन्ग इयररिंग्स और न्यूड मेकअप करना बिल्कुल नहीं भूलें।
Image credits: Pinterest
Hindi
बोट नेक कॉटन कुर्ता सेट
जो महिलाएं नेकलाइन शो करना पसंद नहीं करती हैं। उनके लिए बोट नेक कॉटन कुर्ता सेट बढ़िया रहती है। ये घेरदार होने के बाद भी स्टाइल देता है। ऑनलाइन 800 रु तक इसे खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैंड प्रिंट कॉटन सलवार सूट
आजकल हैंड प्रिंट बहुत पसंद किया जा रहा है। आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। कुर्ता सेट विद दुपट्टा ऑनलाइन और रेडीमेड 1000 रु तक आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल कॉटन सलवार सूट
हल्के फैब्रिक पर कॉटन सूट बहुत गॉर्जियस लुक देते हैं। इसे हैवी दुपट्टा संग स्टाइल कर हैवी बना सकती हैं। Amazon, Flipkart और Mesho पर ऐसे सूट कई रेंज और वैरायटी में मिल जाएंगे।