सुहागन के हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियों से कहीं ज्यादा लाल चूड़ियां अच्छी लगती हैं। अगर आपके पास भी कांच की प्लेन चूड़ियां हैं तो उन्हें इस तरह से हाथों में सजाएं।
आप 8 या 12 चूड़ियों के आगे और पीछे गोल्ड कंगन पहन हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं। चाहे तो गोल्ड प्लेटेड फैंसी बैंगल पहन सज जाएं।
प्लेन लाल चुड़ियों की चमक बढ़ाना चाहती हैं तो बीच में एक कुंदन बैंगल भी पहन सकती हैं। ये दिखने में शानदार लगेगा।
आप रेड प्लेन चूड़ियों के साथ गोल्डन घुंगरू बैंगल भी पेयर कर एथनिक लुक पूरा कर सकती हैं। ऐसे बैंगल आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे।
प्लेन लाल चूड़ियों को खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप हरे रंग की कांच की चूड़ियां भी साथ में मिलाकर पहन सकती हैं। साथ में गोल्डन कंगन भी पेयर करें।
आपको मोतियों के कंगन भी आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। चटक लाल चूड़ियों के बीच में ऐसे कंगन पहन कर सज जाएं।