चटक चढ़ेगा सुहाग का लाल रंग,5 तरह से रेड प्लेन बैंगल्स पहन सजाएं हाथ
Hindi

चटक चढ़ेगा सुहाग का लाल रंग,5 तरह से रेड प्लेन बैंगल्स पहन सजाएं हाथ

सुहागन हाथों में सजाएं लाल चूड़ियां
Hindi

सुहागन हाथों में सजाएं लाल चूड़ियां

सुहागन के हाथों में रंग-बिरंगी चूड़ियों से कहीं ज्यादा लाल चूड़ियां अच्छी लगती हैं। अगर आपके पास भी कांच की प्लेन चूड़ियां हैं तो उन्हें इस तरह से हाथों में सजाएं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
रेड चूड़ियों के साथ गोल्डन बैंगल
Hindi

रेड चूड़ियों के साथ गोल्डन बैंगल

आप 8 या 12 चूड़ियों के आगे और पीछे गोल्ड कंगन पहन हाथों की शोभा बढ़ा सकती हैं। चाहे तो गोल्ड प्लेटेड फैंसी बैंगल पहन सज जाएं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
लाल चूड़ियों संग सजाएं कुंदन बैंगल
Hindi

लाल चूड़ियों संग सजाएं कुंदन बैंगल

प्लेन लाल चुड़ियों की चमक बढ़ाना चाहती हैं तो बीच में एक कुंदन बैंगल भी पहन सकती हैं। ये दिखने में शानदार लगेगा।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

लाल चूड़ियों संग सजाएं घुंगरू बैंगल

आप रेड प्लेन चूड़ियों के साथ गोल्डन घुंगरू बैंगल भी पेयर कर एथनिक लुक पूरा कर सकती हैं। ऐसे बैंगल आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

हरे-लाल का कॉम्बिनेशन शानदार

प्लेन लाल चूड़ियों को खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आप हरे रंग की कांच की चूड़ियां भी साथ में मिलाकर पहन सकती हैं। साथ में गोल्डन कंगन भी पेयर करें।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

लाल चूड़ी और मोती कंगन का कॉम्बिनेशन

आपको मोतियों के कंगन भी आसानी से मार्केट में मिल जाएंगे। चटक लाल चूड़ियों के बीच में ऐसे कंगन पहन कर सज जाएं।

Image credits: SOCIAL MEDIA

चाणक्य नीति: हर इंसान के साथ रहते हैं ये 3 दुश्मन, जानिए कैसे बचें

90K हुआ सोन तो क्या हुआ, 10K में बेटी को ईदी देने के लिए लें Gold Tops

Summer में शोला सी दिखेंगी आप ! पहनें स्लीवलेस कॉटन सलवार सूट

क्यों 1 लिपिस्टिक में 400 बर्बाद करना, जब इतने में मिल जाएं 8 से ज्यादा शेड