मोटी बाजू के लिए परफेक्ट 8 स्लीव्स डिजाइन, जो देंगी स्लिम लुक
Hindi

मोटी बाजू के लिए परफेक्ट 8 स्लीव्स डिजाइन, जो देंगी स्लिम लुक

ऑफ शोल्डर पफ स्लीव्स
Hindi

ऑफ शोल्डर पफ स्लीव्स

अगर आप एलीगेंट लुक चाहती हैं तो पफ स्लीव्स परफेक्ट ऑप्शन है। ऑफ शोल्डर पफ स्लीव्स ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है। आप भी कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: pinterest.com
फ्लटर स्लीव्स
Hindi

फ्लटर स्लीव्स

यह हल्की और लेयर्ड स्लीव्स होती हैं, जो बाजू पर टाइट नहीं रहतीं। इससे बाजू भारी दिखने की बजाय एक खूबसूरत फॉल आता है।

Image credits: pinterest.com
बेल स्लीव्स
Hindi

बेल स्लीव्स

बेल स्लीव्स का फ्लोई लुक बाजू की चौड़ाई को बैलेंस करता है और इसे स्लिम दिखाने में मदद करता है। यह डिजाइन ब्लाउज के साथ-साथ टॉप पर भी खूबसूरत लगती है। 

Image credits: pinterest.com
Hindi

प्लेटेड स्लीव्स

यह ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक होता है। स्लीव्स से लेकर ब्रेस्ट एरिया को एक पैटर्न में बनाया जाता है। राउंड नेक के साथ प्लेटेड डिजाइन स्लीव्स तक बनाया जाता है।

Image credits: pinterest.com
Hindi

रफल लेयर स्लीव्स

आप थोड़ा सा यूनिक ब्लाउज डिजाइन पहनना चाहती है तो रफल लेयर स्लीव्स अपने ब्लाउज में जोड़ सकती हैं। टेलर को यह तस्वीर दिखाकर एक खूबसूरत ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: pinterest.com
Hindi

पफ फुल स्लीव्स

वी नेक लाइन के साथ पफ फुल स्लीव्स ब्लाउज भी काफी खूबसूरत लुक क्रिएट करता है। लहंगा या साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज आप पहन सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

डॉली स्लीव्स

डॉली स्लीव्स थोड़ी पफी और घेरदार होती हैं, जो आर्म्स को बैलेंस करने का काम करती हैं। यह खासतौर पर ट्रेडिशनल और पार्टी वियर आउटफिट्स के लिए परफेक्ट रहती हैं।

Image credits: pinterest.com

हर कोई कहेगा मोहल्ले की Beauty Queen, कॉपी कर लें रूबीना दिलैक Style

जेठानी के आगे दिखेंगी सेठानी, पहनें 10 gram Long Gold Earrings

चटक चढ़ेगा सुहाग का लाल रंग, 5 तरह से रेड प्लेन बैंगल्स पहन सजाएं हाथ

चाणक्य नीति: हर इंसान के साथ रहते हैं ये 3 दुश्मन, जानिए कैसे बचें