अगर आप एलीगेंट लुक चाहती हैं तो पफ स्लीव्स परफेक्ट ऑप्शन है। ऑफ शोल्डर पफ स्लीव्स ब्लाउज इन दिनों ट्रेंड में है। आप भी कुछ ऐसा ट्राई कर सकती हैं।
यह हल्की और लेयर्ड स्लीव्स होती हैं, जो बाजू पर टाइट नहीं रहतीं। इससे बाजू भारी दिखने की बजाय एक खूबसूरत फॉल आता है।
बेल स्लीव्स का फ्लोई लुक बाजू की चौड़ाई को बैलेंस करता है और इसे स्लिम दिखाने में मदद करता है। यह डिजाइन ब्लाउज के साथ-साथ टॉप पर भी खूबसूरत लगती है।
यह ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक होता है। स्लीव्स से लेकर ब्रेस्ट एरिया को एक पैटर्न में बनाया जाता है। राउंड नेक के साथ प्लेटेड डिजाइन स्लीव्स तक बनाया जाता है।
आप थोड़ा सा यूनिक ब्लाउज डिजाइन पहनना चाहती है तो रफल लेयर स्लीव्स अपने ब्लाउज में जोड़ सकती हैं। टेलर को यह तस्वीर दिखाकर एक खूबसूरत ब्लाउज बनवाएं।
वी नेक लाइन के साथ पफ फुल स्लीव्स ब्लाउज भी काफी खूबसूरत लुक क्रिएट करता है। लहंगा या साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज आप पहन सकती हैं।
डॉली स्लीव्स थोड़ी पफी और घेरदार होती हैं, जो आर्म्स को बैलेंस करने का काम करती हैं। यह खासतौर पर ट्रेडिशनल और पार्टी वियर आउटफिट्स के लिए परफेक्ट रहती हैं।