बेस्टी के साथ टाइम पास छोड़ करें मिरर आर्ट, बनाएं ट्रेंडी होम डेकोर
Hindi

बेस्टी के साथ टाइम पास छोड़ करें मिरर आर्ट, बनाएं ट्रेंडी होम डेकोर

मिरर वर्क डेकोरेशन
Hindi

मिरर वर्क डेकोरेशन

अगर आप अपने घर को एस्थेटिक सा लुक देना चाहते हैं, तो अपनी फ्रेंड के साथ मिलकर इस तरह से किसी वॉल के लिए डबल मिरर डिजाइन बना सकते हैं और इसे लाइन वाइज अटैच करें।

Image credits: Pinterest
वॉल हैंगिंग या कीचेन
Hindi

वॉल हैंगिंग या कीचेन

छोटे राउंड कार्ड बोर्ड के ऊपर आप इस तरीके का खूबसूरत मिरर वर्क मंडला आर्ट कर सकते हैं। नीचे पोम-पोम लेस लगाएं। ऊपर से हुक बनाकर इसे वॉल हैंगिंग या कीचेन के रूप में इस्तेमाल करें।

Image credits: Pinterest
मिरर लिप्पन आर्ट
Hindi

मिरर लिप्पन आर्ट

लिप्पन आर्ट आजकल खूब ट्रेंड में है। आप अपने घर को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए इस तरीके के राउंड कार्डबोर्ड के ऊपर अपनी फ्रेंड के साथ मिलकर मिरर लिप्पन आर्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पुराने मिरर को डेकोरेट करें

पुराने राउंड मिरर के ऊपर आप क्ले की मदद से पिंक, लाइट पिंक और व्हाइट कलर के फ्लावर्स बनाएं और इसे चारों तरफ स्टिक करके एक डेकोरेटिव मिरर बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वॉल हैंगिंग

छोटे से राउंड मिरर के ऊपर आप अलग-अलग साइज की स्टिक को अटैच करें और बीच में छोटे-छोटे मिरर लगाकर एक खूबसूरत सा वॉल हैंगिंग बनाएं। इसे अपने ड्राइंग रूम की दीवार पर लगाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी वर्क से सजाएं मिरर

स्क्वायर मिरर के ऊपर आप खूबसूरत मीनाकारी और स्टोन वर्क करके भी डेकोरेटिव मिरर बना सकते हैं। बेस्टी के साथ इस तरह से आपका टाइम पास भी बेहतर होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

सीप-शंख से सजाएं मिरर

राउंड मिरर को एक कार्डबोर्ड के ऊपर स्टिक करके आप इसके आजू-बाजू सीप और शंख लगाकर इससे एकदम बीच इंस्पायर्ड मिरर बनाएं। ऊपर से हुक लगाकर इसे किसी वॉल पर हैंग करें। 

Image credits: Pinterest

मोटी बाजू के लिए परफेक्ट 8 स्लीव्स डिजाइन, जो देंगी स्लिम लुक

हर कोई कहेगा मोहल्ले की Beauty Queen, कॉपी कर लें रूबीना दिलैक Style

जेठानी के आगे दिखेंगी सेठानी, पहनें 10 gram Long Gold Earrings

चटक चढ़ेगा सुहाग का लाल रंग, 5 तरह से रेड प्लेन बैंगल्स पहन सजाएं हाथ