Heels+जूती को NO, अब फैन्सी चप्पलों का जमाना, पैर देख हर कोई कहेगा Wow
Other Lifestyle Mar 20 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:pinterest
Hindi
1. क्वाइन डिजाइन चप्पल
हील्स-जूती को छोड़कर अब फैन्सी चप्पलों का ट्रेंड बढ़ गया है। कई डिजाइन की चप्पलें मार्केट में अवेलेबल हैं। इस चप्पल में गोल्डन क्वाइन, डिफरेंट कलर के रेशमी धागों की पट्टी लगी हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
2. डिजाइनर चप्पल
डिजाइनर चप्पलों का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। इस चप्पल में बड़े-बड़े गोल्डन क्वाइन, मोतियों और रंगीन रेशमी धागों की स्ट्रैप लगी हैं। रेशमी धागों के फुंदे भी लगे हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
3. रंग-बिरंगी चप्पल
रंग-बिरंगी डिजाइनर चप्पल खूब डिमांड में हैं। इस चप्पल में छोटे-छोटे गोल्डन क्वाइन के साथ जरी की बॉर्डर लगी है। साथ ही ऊन की बनी छोटी-छोटी बॉल्स भी लगी है, जो इसका लुक बदल रही हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
4. कौड़ी लगी चप्पल
कौड़ी लगी चप्पलों का ट्रेंड कॉलेज गोइंग गर्ल्स में देखने को मिल रहा है। इस चप्पल में ढेरों कोड़ियां लगी हैं, साथ ही पिंक कलर के रेशमी धागों के फुंदे भी लगे हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
5. प्रिंटेड फैन्सी चप्पल
प्रिंटेड फैन्सी चप्पलों का भी काफी क्रेज है। इस चप्पल में प्रिंटेड स्ट्रैप लगा है। इसके साथ ब्लू-ब्राउन कलर के रेशमी धागों से काम किया है। लुक वाइज ये चप्पल काफी क्लासी दिखती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
6. कलरफुल मोती चप्पल
कलरफुल मोतियों वाली चप्पलें भी डिमांड में हैं। इस चप्पल में कई रंग के मोतियों से स्ट्रैप बने हैं। साथ ही फ्लावर डिजाइन भी देखने को मिल रही हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
7. मेटैलिक लुक चप्पल
मेटैलिक स्ट्रैप वाली चप्पलें भी पैरों की रौनक बढ़ा देती हैं। इस चप्पल में मेटैलिक के साथ गोल्डन स्ट्रैप भी हैं। एक पट्टे पर सफेद नग भी लगे हैं।