बटिक, अजरख और लीनन साड़ी बढ़ जाएगी शान, सिलवाएं 6 Trendy Blouse Design
Hindi

बटिक, अजरख और लीनन साड़ी बढ़ जाएगी शान, सिलवाएं 6 Trendy Blouse Design

कॉटन कलमकारी ब्लाउज
Hindi

कॉटन कलमकारी ब्लाउज

कलमकारी ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी एक अलग खूबसूरती और चार्म देती है। सिंपल कॉटन या लिनन साड़ी के साथ आप इस तरह के कलमकारी ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
इकत प्रिंट वी नेक ब्लाउज
Hindi

इकत प्रिंट वी नेक ब्लाउज

ब्लाउज के खूबसूरत और स्टइलिस प्रिंट की बात करें तो ये इकत प्रिंट वाली ये वी नेक ब्लाउज फिकी साड़ी में भी जान डाल देगी।

Image credits: Pinterest
अजरख प्रिंट हॉल्टर नेक ब्लाउज
Hindi

अजरख प्रिंट हॉल्टर नेक ब्लाउज

रॉयल, एलिगेंट और अट्रेक्टीव लुक के लिए आप इस तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज भी बनवा सकते हैं, जो आपके सिंपल सोबर साड़ी को देंगे एलिगेंस।

Image credits: Pinterest
Hindi

कटवर्क स्लीवलेस ब्लाउज

ब्लाउज में सिंपल से लेकर डिजाइनर के कई डिजाइन मिल जाएंगे, जिसमें आप इस तरह के कटवर्क लुक के साथ स्लीव लेस ब्लाउज भी बना सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई नेक कॉटन ब्लाउज

सिंपल सोबर प्रिंटेड साड़ी के साथ आप इस तरह के ट्रेंडी हाई नेक में कॉटन के ब्लाउज भी बना सकती हैं, जो आपके साड़ी को देगा फॉरमल और एलिगेंट टच।

Image credits: Pinterest
Hindi

पफ स्लीव वी नेक ब्लाउज

कॉटन की साड़ी के साथ इस तरह के शानदार वी नेक में पफ स्लीव ब्लाउज बहुत ज्यादा जचेंगे साथ ही, पहनने में आपके साड़ी को खूबसूरत लुक भी देगा।

Image credits: Pinterest

Gold Necklace संग भरे बहू की गोद ! 8gram में देखें बेस्ट डिजाइन

कॉलेज प्रोफेसर के 500 Km दूर तक होंगे चर्चे! चुनें चित्रांगदा सी 6 साड़ी

Heels+जूती को NO, अब फैन्सी चप्पलों का जमाना, पैर देख हर कोई कहेगा Wow

बेस्टी के साथ टाइम पास छोड़ करें मिरर आर्ट, बनाएं ट्रेंडी होम डेकोर आइटम