कलमकारी ब्लाउज सिंपल साड़ी को भी एक अलग खूबसूरती और चार्म देती है। सिंपल कॉटन या लिनन साड़ी के साथ आप इस तरह के कलमकारी ब्लाउज पहन सकती हैं।
ब्लाउज के खूबसूरत और स्टइलिस प्रिंट की बात करें तो ये इकत प्रिंट वाली ये वी नेक ब्लाउज फिकी साड़ी में भी जान डाल देगी।
रॉयल, एलिगेंट और अट्रेक्टीव लुक के लिए आप इस तरह हॉल्टर नेक ब्लाउज भी बनवा सकते हैं, जो आपके सिंपल सोबर साड़ी को देंगे एलिगेंस।
ब्लाउज में सिंपल से लेकर डिजाइनर के कई डिजाइन मिल जाएंगे, जिसमें आप इस तरह के कटवर्क लुक के साथ स्लीव लेस ब्लाउज भी बना सकती हैं।
सिंपल सोबर प्रिंटेड साड़ी के साथ आप इस तरह के ट्रेंडी हाई नेक में कॉटन के ब्लाउज भी बना सकती हैं, जो आपके साड़ी को देगा फॉरमल और एलिगेंट टच।
कॉटन की साड़ी के साथ इस तरह के शानदार वी नेक में पफ स्लीव ब्लाउज बहुत ज्यादा जचेंगे साथ ही, पहनने में आपके साड़ी को खूबसूरत लुक भी देगा।