Hindi

Gold Necklace संग भरे बहू की गोद ! 8gram में देखें बेस्ट डिजाइन

Hindi

लाइटवेट गोल्ड नेकलेस

सोने का हार हर महिला के पास होता है लेकिन अब इसे नया टच देते हुए ये गोल्ड नेकलेस चुनें। जो लाइटवेट होकर भी महफिल में आपको रानी-महरानी से कम तो लुक बिल्कुल नहीं देने वाले हैं।

Image credits: instagram
Hindi

पैडेंट अटैच गोल्ड नेकलेस

आजकल पैडेंट अचैट गोल्ड नेकलेस चलन में हैं। ये चेन नेकलेस के मुकाबले ज्यादा मजबूती देते हैं। अगर आपको ज्वेलरी खोने का डर हमेशा सताता रहता है तो इसे ऑप्शन बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हार्ट शेप गोल्ड नेकलेस

क्यूबिक चेन पर हार्ट शेप गोल्ड इयररिंग्स 7-8 ग्राम में मिल जाएगा। जिसे स्टाइल कर आप रानी से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली है। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल लटकन वाला गोल्ड नेकलेस

फ्लोरल वर्क कभी फैशन से बाहर नहीं होता है। आप कुछ यूनिक पर हल्का ढूंढ रही हैं तो इसे विकल्प बनाएं। आजकल लटकन वाले हार की कई डिजाइन्स सुनार की दुकान पर मिल जाएंगी।

Image credits: instagram
Hindi

डबल चेन गोल्ड नेकलेस

डबल चेन गोल्ड नेकलेस थोड़ा एक्सपेंसिव पड़ेगा लेकिन साड़ी में रॉयिलिटी जोड़ देगा। यहां पर चेन को मोती लॉक के साथ जोड़ा गया है। जो मजूबती के लिहाज से परफेक्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

थ्री पैडेंट गोल्ड नेकलेस

आप गोल्ड नेकलेस की अलग वैरायटी चाहती हैं तो थ्री पैडेंट गोल्ड नेकलेस चुनना बनता है। ये 10 ग्राम में तैयार हो जाएगा। इसे पहनने बाद एक्स्ट्रा चेन-ंमंगलसूत्री की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: instagram

कॉलेज प्रोफेसर के 500 Km दूर तक होंगे चर्चे! चुनें चित्रांगदा सी 6 साड़ी

Heels+जूती को NO, अब फैन्सी चप्पलों का जमाना, पैर देख हर कोई कहेगा Wow

बेस्टी के साथ टाइम पास छोड़ करें मिरर आर्ट, बनाएं ट्रेंडी होम डेकोर आइटम

मोटी बाजू के लिए परफेक्ट 8 स्लीव्स डिजाइन, जो देंगी स्लिम लुक