प्रियंका चोपड़ा ने व्हाइट कलर की नेट साड़ी वियर किया है। इसके साथ इन्होंने वन स्ट्रीप्स लाइन ब्लाउज पहना है, जो उनके लुक और बोल्ड और क्लासिक टच दे रहा। आप भी इसे कॉपी करें।
बिपाशा बसु फ्लोरल वर्क व्हाइट साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। इसके साथ इन्होंने गोल्ड इयररिंग्स पहना है। इस लुक में वो बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
परिणीति चोपड़ा ने बेहद खूबसूरत सी जरी वर्क साड़ी वियर किया है। इसके साथ उन्होंने नेट व्हाइट दुपट्टा कैरी किया है। आप भी इस तरह की साड़ी पहनें तो बेहद कमाल की लगेंगी।
नेट साड़ी और नेट फुल स्लीव्स ब्लाउज में जैकलीन फर्नांडिस बला की खूबसूरत लग रही। आप भी इनके स्टाइल को कॉपी कर सकते हैं। इस साड़ी के साथ एकट्रेस ने लाइट मेकअप किया है।
नेट स्पार्कल साड़ी के साथ कृती सेनन ने फुल स्लीव्स ब्लाउज वियर किया है। एकट्रेस का ये अंदास बेहद फैशनबल नजर आ रहा। आप भी इस ऐसा लुक पाना चाहती हैं, तो इन्हें कॉपी कर सकती हैं।
रेश्मी साड़ी में आलिया भट्ट बेहद ग्लैमरस लग रही। इस लुक में आलिया ने वन लाइन ब्लाउज वियर किया है। आपको ऐसी साड़ी मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।