पुरानी बनारसी साड़ी से बनवाएं 8 मॉडर्न Banarasi dress
Hindi

पुरानी बनारसी साड़ी से बनवाएं 8 मॉडर्न Banarasi dress

पुरानी बनारसी साड़ी से बनवाएं टेक्सचर्ड स्कर्ट
Hindi

पुरानी बनारसी साड़ी से बनवाएं टेक्सचर्ड स्कर्ट

दादी मां की पुरानी बनारसी साड़ी से मॉर्डन लुक पाने के लिए आप उससे प्लीटेड टेक्सचर्ड फ्लेयर स्कर्ट बनवा सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट या मैचिंग ब्लाउज कैरी करें।

Image credits: Instagram
जंपसूट
Hindi

जंपसूट

शादी पार्टी में आजकल बनारसी जंपसूट का काफी ट्रेंड है। आप 5000-10000 का जंपसूट खरीदने की जगह पुरानी बनारसी साड़ी का यूज भी जंपसूट बनवाने के लिए कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
अनारकली गाउन
Hindi

अनारकली गाउन

प्लेन साड़ी, कांजीवरम या बनारसी सिल्क साड़ी से आप फुल फ्लेयर वाली बनारसी अनारकली गाउन भी बनवा सकती हैं। इसमें एक बेल्ट ऐड करवा कर मॉडर्न टच दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

बनारसी साड़ी से आप लॉन्ग स्कर्ट बनवा सकती हैं। इसके साथ सिंपल या एंब्रॉयडरी वाला क्रॉप टॉप बनवाएं। इसे किसी शादी, संगीत या कॉकटेल पार्टी में पहना जा सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी जैकेट

पैंट सूट या फिर प्लेन स्कर्ट टॉप के ऊपर आप कुछ ट्रेडिशनल और मॉडर्न पहनना चाहती हैं, तो बनारसी कपड़े से लॉन्ग या शॉर्ट जैकेट बनवा सकती हैं। इससे वेस्टर्न+ट्रेडिशनल स्टाइल मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी शरारा सेट

पुरानी बनारसी साड़ी को रीयूज करते हुए आप शरारा सेट भी बनवा सकती हैं। आप साड़ी से सेम कुर्ता और शरारा बनवाएं और कंट्रास्ट में चुन्नी ऐड करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

बनारसी पोटली बैग या क्लच

बची हुई बनारसी साड़ी से आप पोटली बैग या क्लच बनवाकर अपने आउटफिट से मैचिंग हैंडबैग कैरी कर सकती हैं। इसे ट्रेडिशनल लुक देने के लिए गोटा पट्टी या मोती से हैवी लुक दिया जा सकता है। 

Image credits: Pinterest

होने वाली बहू को भेजें गोल्ड झुमके की नई डिजाइन, अभी से मानेगी हर बात

कदमों की थिरकन संग झूम उठेगी Peplum टॉप, 5 तरह से करें खुद को Style

बड़ी बहू से ज्यादा छोटी के गुणगान करेंगी सासू मां, पहनें 8 लेटेस्ट डिजाइन के जामदानी सूट

कम खर्च में भी Luxurious दिखेगा घर, चुपके से सजा लें इन 7 तरीकों से