नवरात्रि पर मिलेगा देवी लुक ! कैरी करें सोनारिका भदौरिया जैसी 8 साड़ी
Other Lifestyle Mar 20 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
नवरात्रि पर पहनें सोनारिका जैसी साड़ी
चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में आप भी ससुराल में पहली बार नवरात्रि बना रही हैं। तो सोनारिका भदौरिया के साड़ी लुक्स जरूर ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
बनारसी साड़ी लेटेस्ट डिजाइन
बनारसी साड़ी पूजा-पाठ के लिए बढ़िया विकल्प होती है। आप कुछ हल्का चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। सोनारिका ने कॉलर नेक ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: Facebook
Hindi
प्रिंटेड सिल्क साड़ी
बजट की फिक्र नहीं है तो कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए आप प्रिंटेड सिल्क साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। सोनारिका ने फुल स्लीव ब्लाउज, चोकर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया।
Image credits: Instagram
Hindi
नेट एंब्रॉयडरी साड़ी
नेट एंब्रॉयडरी साड़ी सस्ती होने के बाद भी लुक कमाल का देती है। शादी के बाद पहली ससुराल में नवरात्रि मना रही हैं तो पूजा में हैवी जरूर पहनें। ऐसी साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहती हैं।
Image credits: Sonarika Bhadoria/instagram
Hindi
बनारसी साड़ी की डिजाइन
बनारसी साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। आप कुछ भारी और रॉयल ढूंढ रही हैं तो सोनारिका की साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार में 2 हजार तक ये मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी की डिजाइन
ब्लैक साड़ी की कई डिजाइन रेडीमेड मिल जाएंगी। सोनारिका भदोरिया ने गोटापट्टी पर इसे स्टाइल किया है। हालांकि आप चाहे तो हल्के वर्क पर इसे चुनें। ये मैरिड वुमन्स के लिए बढ़िया रहेगी।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल नेट साड़ी
गर्मियों नेट साड़ी कंफर्ट के साथ कूलनेस भी देती है। फ्लोरल वर्क पर ऐसी नेट साड़ी 800 रु तक मिल जाएगी। जिसे आप फुल स्लीव या फिर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।