चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में आप भी ससुराल में पहली बार नवरात्रि बना रही हैं। तो सोनारिका भदौरिया के साड़ी लुक्स जरूर ट्राई करें।
बनारसी साड़ी पूजा-पाठ के लिए बढ़िया विकल्प होती है। आप कुछ हल्का चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। सोनारिका ने कॉलर नेक ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है।
बजट की फिक्र नहीं है तो कुछ डिफरेंट ट्राई करते हुए आप प्रिंटेड सिल्क साड़ी स्टाइल कर सकती हैं। सोनारिका ने फुल स्लीव ब्लाउज, चोकर नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया।
नेट एंब्रॉयडरी साड़ी सस्ती होने के बाद भी लुक कमाल का देती है। शादी के बाद पहली ससुराल में नवरात्रि मना रही हैं तो पूजा में हैवी जरूर पहनें। ऐसी साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहती हैं।
बनारसी साड़ी कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती है। आप कुछ भारी और रॉयल ढूंढ रही हैं तो सोनारिका की साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बाजार में 2 हजार तक ये मिल जाएगी।
ब्लैक साड़ी की कई डिजाइन रेडीमेड मिल जाएंगी। सोनारिका भदोरिया ने गोटापट्टी पर इसे स्टाइल किया है। हालांकि आप चाहे तो हल्के वर्क पर इसे चुनें। ये मैरिड वुमन्स के लिए बढ़िया रहेगी।
गर्मियों नेट साड़ी कंफर्ट के साथ कूलनेस भी देती है। फ्लोरल वर्क पर ऐसी नेट साड़ी 800 रु तक मिल जाएगी। जिसे आप फुल स्लीव या फिर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं।