गर्मियों में अगर हल्की साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ सिंपल के बजाय सीक्वेन ब्लाउज का चयन करें। आप रुबीना दिलैक की तरह फुल स्लीव ब्लाउज पसंद कर सकती हैं।
सीक्वेन साड़ी के साथ भी सीक्वेन ब्लाउज खूब जांचते हैं। खुद को सिजलिंग लुक देने के लिए आप डीप नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं।
आप चाहे तो सीक्वेन फैब्रिक में पैडेड ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। हैवी ब्रेस्ट को सपोर्ट मिलने के साथ आप सुंदर दिखेंगी।
यू नेकलाइन ब्लू सीक्वेन ब्लाउज में नीचे की तरफ मैचिंग लटकन दिख रही है। आप लहंगे के साथ ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।
अगर आपको छोटे ब्लाउज नहीं पसंद तो आप कॉलर वाले सीक्वेस ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। जैकेट लुक ब्लाउज भी सिंपल साड़ी में खूब सुंदर दिखते हैं।
गोल्डन सीक्वेंस ब्लाउज अपनी अलमारी में जरूर रखें। यह आपकी कई सड़ियों के साथ आसानी से पेयर हो जाएंगे।