Hindi

हर बात पर हामी भरेंगे पतिदेव! पहन कर निकलें 6 फुल स्लीव Sequin Blouse

Hindi

पर्पल फुल स्लीव सीक्वेन ब्लाउज

गर्मियों में अगर हल्की साड़ी पहन रही हैं तो उसके साथ सिंपल के बजाय सीक्वेन ब्लाउज का चयन करें। आप रुबीना दिलैक की तरह फुल स्लीव ब्लाउज पसंद कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मैरून डीप नेक सीक्वेन ब्लाउज

सीक्वेन साड़ी के साथ भी सीक्वेन ब्लाउज खूब जांचते हैं। खुद को सिजलिंग लुक देने के लिए आप डीप नेक ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पैडेड स्लेटी सीक्वेन ब्लाउज

आप चाहे तो सीक्वेन फैब्रिक में पैडेड ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। हैवी ब्रेस्ट को सपोर्ट मिलने के साथ आप सुंदर दिखेंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

यू नेकलाइन ब्लू सीक्वेन ब्लाउज

यू नेकलाइन ब्लू सीक्वेन ब्लाउज में नीचे की तरफ मैचिंग लटकन दिख रही है। आप लहंगे के साथ ऐसे ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर वाले सीक्वेन ब्लाउज

अगर आपको छोटे ब्लाउज नहीं पसंद तो आप कॉलर वाले सीक्वेस ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। जैकेट लुक ब्लाउज भी सिंपल साड़ी में खूब सुंदर दिखते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन सीक्वेन ब्लाउज

गोल्डन सीक्वेंस ब्लाउज अपनी अलमारी में जरूर रखें। यह आपकी कई सड़ियों के साथ आसानी से पेयर हो जाएंगे।

Image credits: pinterest

45+ में भी पल्लू थाम सैयां घूमेंगे आगे-पीछे, चुनें Rani Mukerji सी साड़ी

नवरात्रि पर मिलेगा देवी लुक ! कैरी करें सोनारिका भदौरिया जैसी 8 साड़ी

2000 रु में दिखेंगी संस्कारी कुड़ी ! पहनें स्टोनकट चांदी की बिछिया

दादी मां का मिलेगा आशीर्वाद, पुरानी बनारसी साड़ी से बनवाएं 8 मॉडर्न Banarasi dress