बल्की फिगर+शॉर्ट हाइट में लगेंगी क्लासी,पहनें Rani Mukherjee से लहंगे
Hindi

बल्की फिगर+शॉर्ट हाइट में लगेंगी क्लासी,पहनें Rani Mukherjee से लहंगे

रानी मुखर्जी के लहंगा लुक्स
Hindi

रानी मुखर्जी के लहंगा लुक्स

रानी मुखर्जी की खूबसूरती का जवाब नहीं हैं। वह जो भी चीज पहनती हैं उसमें एक नंबर लगती हैं। चाहे उनके लहंगे ही क्यों ना हो, जिन्हें शॉर्ट हाइट और बल्कि फिगर पर कैरी किया जा सकता है।

Image credits: social media
शिमर सीक्वेंस लहंगा
Hindi

शिमर सीक्वेंस लहंगा

अगर आपकी हाइट छोटी है, तो कलर ब्रेक करने की जगह हमेशा मोनोक्रोमेटिक लहंगा पहनें। जैसे रानी मुखर्जी ने सिल्वर कलर का सीक्वेंस लहंगा कैरी किया हैं। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: social media
चिकनकारी वर्क लहंगा+लॉन्ग कुर्ता
Hindi

चिकनकारी वर्क लहंगा+लॉन्ग कुर्ता

अगर आप अपने टमी और आर्म फैट को छुपाना चाहती हैं, तो ऑफ व्हाइट चिकनकारी लहंगा बनवाकर उसके ऊपर नी लेंथ फ्रंट स्लिट कुर्ती बनाएं। इसमें आप रानी की तरह क्लासी लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

गुलाबी नेट लहंगा

रानी मुखर्जी की तरह शॉर्ट हाइट पर गुलाबी रंग का नेट लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। जिसमें नीचे गोल्डन बॉडर भी दिया हुआ है। इसके साथ प्रिंटेड ब्लाउज और नेट की ट्रांसपेरेंट चुन्नी पहनें।

Image credits: social media
Hindi

स्काई ब्लू लहंगा लुक

शॉर्ट हाइट गर्ल्स और बल्की फिगर पर रानी मुखर्जी की तरह स्काई ब्लू कलर का शिमरी लहंगा बहुत खूबसूरत लगेगा। इसके साथ मोनोक्रोमेटिक स्टाइल अपनाने हुए एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लू एंड ग्रीन लहंगा लुक

रानी मुखर्जी की तरह आप ग्रीन कलर का फ्लेयर लहंगा भी पहन सकती हैं। इसके साथ ब्लाउज बनवाने की जगह आप शॉर्ट कुर्ती बनवाएं और ब्लू कलर का ही नेट का दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: social media
Hindi

रानी मुखर्जी की तरह पहनें वेडिंग लहंगा

वेडिंग लहंगा में शॉर्ट हाइट गर्ल्स लंबा लुक चाहती हैं, तो इस तरीके का रेड बेस में गोल्डन जरी वर्क किया हुआ लहंगा और लॉन्ग ब्लाउज बनवाएं। चुन्नी भी सेम कलर की ही पहनें।

Image credits: social media

संस्कृत में रखें बेटे का मॉडर्न और पॉपुलर नाम, नेम का अर्थ है शानदार

ईदी दें 100 या 500 रु, सीधे हाथ में पकड़ाने के बजाय चुनें 5 फैंसी WAY

ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए बेस्ट है Angarkha Suit, देखें नई डिजाइन

हर बात पर हामी भरेंगे पतिदेव! पहन कर निकलें 6 फुल स्लीव Sequin Blouse