ईद को खास बनाने के लिए हाथ में ईदी पकड़ाने के बजाय सिंपल तरीके चुनें जो दिखने में काफी फैंसी लगेंगे। आप मार्केट से ईद एनवेलप खरीद सकते हैं।अपने प्रियजन को लिफाफे में ईदी दें।
अगर कोई शख्स आपका बेहद खास है तो उसे लिफाफे में ईदी देने के साथ आप उसे बुके भी दे सकते हैं। छोटा सा गुलदस्ता लिफाफे के साथ दिखने में जबरदस्त लगेगा।
घर में छोटी लड़कियों को ईदी देने जा रहे हैं तो आप उनके लिए खूबसूरत सा पर्स खरीद सकते हैं। पर्स के अंदर रुपए रखकर दें। यकीन मानिए बच्चों का दिल खुश हो जाएगा।
मिल्क केक से लेकर क्रीमी बिस्किट तक आप ईदी में दे सकते हैं। ऐसी ईदी पाने वाले के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
अगर आपको हैंडमेड क्राफ्ट बनाने का शौक है तो सुंदर से क्राफ्ट तैयार करें और ईदी वाले लिफाफे संग दें। सभी लोग इस दिन को साल भर याद रखेंगे।