ईदी दें 100 या 500 रु, सीधे हाथ में पकड़ाने के बजाय चुनें 5 फैंसी WAY
Hindi

ईदी दें 100 या 500 रु, सीधे हाथ में पकड़ाने के बजाय चुनें 5 फैंसी WAY

प्रियजन को लिफाफे में दें ईदी
Hindi

प्रियजन को लिफाफे में दें ईदी

ईद को खास बनाने के लिए हाथ में ईदी पकड़ाने के बजाय सिंपल तरीके चुनें जो दिखने में काफी फैंसी लगेंगे। आप मार्केट से ईद एनवेलप खरीद सकते हैं।अपने प्रियजन को लिफाफे में ईदी दें।

Image credits: PINTEREST
फ्लावर के साथ थमाएं इनवलप
Hindi

फ्लावर के साथ थमाएं इनवलप

अगर कोई शख्स आपका बेहद खास है तो उसे लिफाफे में ईदी देने के साथ आप उसे बुके भी दे सकते हैं। छोटा सा गुलदस्ता लिफाफे के साथ दिखने में जबरदस्त लगेगा।

Image credits: PINTEREST
पर्स में रखकर दें ईदी
Hindi

पर्स में रखकर दें ईदी

घर में छोटी लड़कियों को ईदी देने जा रहे हैं तो आप उनके लिए खूबसूरत सा पर्स खरीद सकते हैं। पर्स के अंदर रुपए रखकर दें। यकीन मानिए बच्चों का दिल खुश हो जाएगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

स्वीट संग ईदी का तोहफा

मिल्क केक से लेकर क्रीमी बिस्किट तक आप ईदी में दे सकते हैं। ऐसी ईदी पाने वाले के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

हैंड मेड क्राफ्ट संद दें ईदी

अगर आपको हैंडमेड क्राफ्ट बनाने का शौक है तो सुंदर से क्राफ्ट तैयार करें और ईदी वाले लिफाफे संग दें। सभी लोग इस दिन को साल भर याद रखेंगे।

Image credits: PINTEREST

ऑफिस से लेकर पार्टी तक के लिए बेस्ट है Angarkha Suit, देखें नई डिजाइन

हर बात पर हामी भरेंगे पतिदेव! पहन कर निकलें 6 फुल स्लीव Sequin Blouse

45+ में भी पल्लू थाम सैयां घूमेंगे आगे-पीछे, चुनें Rani Mukerji सी साड़ी

नवरात्रि पर मिलेगा देवी लुक ! कैरी करें सोनारिका भदौरिया जैसी 8 साड़ी