ईदी दें 100 या 500 रु, सीधे हाथ में पकड़ाने के बजाय चुनें 5 फैंसी WAY
Other Lifestyle Mar 20 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:PINTEREST
Hindi
प्रियजन को लिफाफे में दें ईदी
ईद को खास बनाने के लिए हाथ में ईदी पकड़ाने के बजाय सिंपल तरीके चुनें जो दिखने में काफी फैंसी लगेंगे। आप मार्केट से ईद एनवेलप खरीद सकते हैं।अपने प्रियजन को लिफाफे में ईदी दें।
Image credits: PINTEREST
Hindi
फ्लावर के साथ थमाएं इनवलप
अगर कोई शख्स आपका बेहद खास है तो उसे लिफाफे में ईदी देने के साथ आप उसे बुके भी दे सकते हैं। छोटा सा गुलदस्ता लिफाफे के साथ दिखने में जबरदस्त लगेगा।
Image credits: PINTEREST
Hindi
पर्स में रखकर दें ईदी
घर में छोटी लड़कियों को ईदी देने जा रहे हैं तो आप उनके लिए खूबसूरत सा पर्स खरीद सकते हैं। पर्स के अंदर रुपए रखकर दें। यकीन मानिए बच्चों का दिल खुश हो जाएगा।
Image credits: PINTEREST
Hindi
स्वीट संग ईदी का तोहफा
मिल्क केक से लेकर क्रीमी बिस्किट तक आप ईदी में दे सकते हैं। ऐसी ईदी पाने वाले के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
Image credits: PINTEREST
Hindi
हैंड मेड क्राफ्ट संद दें ईदी
अगर आपको हैंडमेड क्राफ्ट बनाने का शौक है तो सुंदर से क्राफ्ट तैयार करें और ईदी वाले लिफाफे संग दें। सभी लोग इस दिन को साल भर याद रखेंगे।