कश्मीरी साड़ियों में कानी (Kani) और सोज़नी (Sozni) कढ़ाई पूरी तरह हाथ से की जाती है। यह बेहद ही नाजुक और महीन होती है।
कश्मीरी साड़ियां मुख्य रूप से शुद्ध पश्मीना, सिल्क और ऊनी कपड़े में बनाई जाती हैं। पश्मीना ऊन से बनी साड़ियां बेहद हल्की और गर्म होती हैं, जो सर्दियों में परफेक्ट होती हैं।
ब्लैक साड़ी पर मल्टीकलर बुनाई काफी हैवी लुक क्रिएट करती है। आप इस तरह की कश्मीरी साड़ी 3-5 हजार के बीच में मिलती है। जिसे किसी भी ओकेजन पर आप पहन सकती हैं।
ब्लू कलर के हैवी आरी वर्क जॉर्जेट साड़ी पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करती है। आप इस तरह की साड़ी समर में स्टाइल कर सकती है, क्योंकि ये काफी लाइटवेट होती है।
मल्टीकलर पश्मीना सिल्क साड़ी आप अपनी सासू मां को गिफ्ट करके उनकी लाडली बहू बन सकती हैं। सिल्क की यह साड़ी आपको शाही लुक से नवाजती है। 8-10 हजार में इस तरह की साड़ी आ जाएगी।
ब्लू कलर की जॉर्जेट साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर हाथों से फूल और पत्तियों की कढ़ाई की जाती है। जो काफी खूबसूरत लगती है। इस तरह की साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।
डेली यूज में आप इस तरह की कश्मीरी साड़ी ला सकती हैं। घर पर भी आप चमकती रहेंगी इसे पहनकर। 2000 के अंदर जॉर्जेट फैब्रिक में इस तरह की साड़ी आ जाती है।