सासू की लाडली बहू का पाएंगी खिताब, खरीदकर गिफ्ट करें 8 कश्मीरी साड़ी
Hindi

सासू की लाडली बहू का पाएंगी खिताब, खरीदकर गिफ्ट करें 8 कश्मीरी साड़ी

कश्मीरी साड़ी की खासियत
Hindi

कश्मीरी साड़ी की खासियत

कश्मीरी साड़ियों में कानी (Kani) और सोज़नी (Sozni) कढ़ाई पूरी तरह हाथ से की जाती है। यह बेहद ही नाजुक और महीन होती है।

Image credits: pinterest
शुद्ध और प्रीमियम फैब्रिक से बनी होती है साड़ी
Hindi

शुद्ध और प्रीमियम फैब्रिक से बनी होती है साड़ी

कश्मीरी साड़ियां मुख्य रूप से शुद्ध पश्मीना, सिल्क और ऊनी कपड़े में बनाई जाती हैं। पश्मीना ऊन से बनी साड़ियां बेहद हल्की और गर्म होती हैं, जो सर्दियों में परफेक्ट होती हैं।

Image credits: sareesbazaar.in
ब्लैक साड़ी पर हैवी बुनाई
Hindi

ब्लैक साड़ी पर हैवी बुनाई

ब्लैक साड़ी पर मल्टीकलर बुनाई काफी हैवी लुक क्रिएट करती है। आप इस तरह की कश्मीरी साड़ी 3-5 हजार के बीच में मिलती है। जिसे किसी भी ओकेजन पर आप पहन सकती हैं।

Image credits: etsy.com
Hindi

ब्लू हैवी आरी वर्क साड़ी

ब्लू कलर के हैवी आरी वर्क जॉर्जेट साड़ी पहनने के बाद काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करती है। आप इस तरह की साड़ी समर में स्टाइल कर सकती है, क्योंकि ये काफी लाइटवेट होती है। 

Image credits: luxurionworld.com
Hindi

मल्टीकलर पश्मीना साड़ी

मल्टीकलर पश्मीना सिल्क साड़ी आप अपनी सासू मां को गिफ्ट करके उनकी लाडली बहू बन सकती हैं। सिल्क की यह साड़ी आपको शाही लुक से नवाजती है। 8-10 हजार में इस तरह की साड़ी आ जाएगी।

Image credits: sareesbazaar.in
Hindi

ब्लू कश्मीरी साड़ी

ब्लू कलर की जॉर्जेट साड़ी के बॉर्डर और पल्लू पर हाथों से फूल और पत्तियों की कढ़ाई की जाती है। जो काफी खूबसूरत लगती है। इस तरह की साड़ी के साथ आप स्लीवलेस ब्लाउज पहनें।

Image credits: beatitude.in
Hindi

येलो कश्मीरी वर्क साड़ी

डेली यूज में आप इस तरह की कश्मीरी साड़ी ला सकती हैं। घर पर भी आप चमकती रहेंगी इसे पहनकर। 2000 के अंदर जॉर्जेट फैब्रिक में इस तरह की साड़ी आ जाती है।

Image credits: luxurionworld.com

बच्चों की फेवरेट टीचर बन जाएंगी आप, स्कूल में पहनें 500 वाली Kota Doria Saree

बल्की फिगर+शॉर्ट हाइट में लगेंगी क्लासी, पहनें Rani Mukherjee से 8 लहंगे

संस्कृत में रखें बेटे का मॉडर्न और पॉपुलर नाम, नेम का अर्थ है शानदार

ईदी दें 100 या 500 रु, सीधे हाथ में पकड़ाने के बजाय चुनें 5 फैंसी WAY