शौहर की मदहोशी का आलम होगा हाई, ईद पर बेगम स्टाइल करें Wine कलर लहंगा
Hindi

शौहर की मदहोशी का आलम होगा हाई, ईद पर बेगम स्टाइल करें Wine कलर लहंगा

1. मोतियों जड़ा लहंगा
Hindi

1. मोतियों जड़ा लहंगा

ईद नजदीक है और इस मौके पर लेडीज वाइन कलर लहंगा कैरी कर सकती हैं। इस डिजाइनर लहंगा में बारीक गोल्डन मोतियों से हैवी वर्क किया हुआ है। मोतियों से पूरे लहंगा पर शानदार डिजाइन बनी है।

Image credits: pinterest
2. गोटा पत्ती वर्क लहंगा
Hindi

2. गोटा पत्ती वर्क लहंगा

वाइन कलर के लहंगा पर गोटा पत्ती वर्क भी काफी शानदार दिखता है। इस लहंगा में गोटा पत्ती से लंबी-लंबी पट्टियां बनी हैं। वहीं, लहंगा के बॉटम में मिरर वर्क भी किया है।

Image credits: pinterest
3. बेल-बूटियां वर्क लहंगा
Hindi

3. बेल-बूटियां वर्क लहंगा

वाइन रंग के लहंगा में बेल-बूटियां वर्क भी खूब जंचता है। इस लहंगा में गोल्डन जरी के धागों से बारीक काम किया हुआ है। बेल-बूटी डिजाइन के साथ फ्लावर वर्क भी किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

4. चौड़ी बॉर्डर लंहगा

चौड़ी बॉर्डर वाला वाइन कलर लहंगा की खूब डिमांड है। इसे भी ईद पर कैरी किया जा सकता है। इस लहंगा में चौड़ी बॉर्डर है, जिसपर मेटैलिक धागों से शानदार कढ़ाई की हुई है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. गोल्डन हैवी वर्क लहंगा

गोल्डन हैवी वर्क वाइन कलर लहंगा की सबसे ज्यादा डिमांड है। जॉर्जेट फैब्रिक के इस लहंगा पर जरी के धागों से बहुत बारीक काम किया है। जरी से छोटे-छोटे ब्लॉक भी बनाएं हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

6. गोल्डन डॉट लहंगा

गोल्डन डॉट वाला वाइन कलर लहंगा नई बहू कैरी करना पसंद कर रही हैं। इस पूरे लहंगा में गोल्डन डॉट्स बने हैं, जो इसके लुक को और खूबसूरत बना रहे हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

7. व्हाइट सिल्वर वर्क लहंगा

ईद पर नई बेगम व्हाइट सिल्वर वर्क वाला वाइन कलर लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इस लहंगा में व्हाइट सिल्वर धागों से बारीक काम किया है। लहंगा पर बड़े-बड़े फ्लावर की डिजाइन भी बनी है। 

Image credits: pinterest

सासू की लाडली बहू का पाएंगी खिताब, खरीदकर गिफ्ट करें 8 कश्मीरी साड़ी

बच्चों की फेवरेट टीचर बन जाएंगी आप, स्कूल में पहनें 500 वाली Kota Doria Saree

बल्की फिगर+शॉर्ट हाइट में लगेंगी क्लासी, पहनें Rani Mukherjee से 8 लहंगे

संस्कृत में रखें बेटे का मॉडर्न और पॉपुलर नाम, नेम का अर्थ है शानदार