ईद नजदीक है और इस मौके पर लेडीज वाइन कलर लहंगा कैरी कर सकती हैं। इस डिजाइनर लहंगा में बारीक गोल्डन मोतियों से हैवी वर्क किया हुआ है। मोतियों से पूरे लहंगा पर शानदार डिजाइन बनी है।
वाइन कलर के लहंगा पर गोटा पत्ती वर्क भी काफी शानदार दिखता है। इस लहंगा में गोटा पत्ती से लंबी-लंबी पट्टियां बनी हैं। वहीं, लहंगा के बॉटम में मिरर वर्क भी किया है।
वाइन रंग के लहंगा में बेल-बूटियां वर्क भी खूब जंचता है। इस लहंगा में गोल्डन जरी के धागों से बारीक काम किया हुआ है। बेल-बूटी डिजाइन के साथ फ्लावर वर्क भी किया है।
चौड़ी बॉर्डर वाला वाइन कलर लहंगा की खूब डिमांड है। इसे भी ईद पर कैरी किया जा सकता है। इस लहंगा में चौड़ी बॉर्डर है, जिसपर मेटैलिक धागों से शानदार कढ़ाई की हुई है।
गोल्डन हैवी वर्क वाइन कलर लहंगा की सबसे ज्यादा डिमांड है। जॉर्जेट फैब्रिक के इस लहंगा पर जरी के धागों से बहुत बारीक काम किया है। जरी से छोटे-छोटे ब्लॉक भी बनाएं हैं।
गोल्डन डॉट वाला वाइन कलर लहंगा नई बहू कैरी करना पसंद कर रही हैं। इस पूरे लहंगा में गोल्डन डॉट्स बने हैं, जो इसके लुक को और खूबसूरत बना रहे हैं।
ईद पर नई बेगम व्हाइट सिल्वर वर्क वाला वाइन कलर लहंगा भी कैरी कर सकती हैं। इस लहंगा में व्हाइट सिल्वर धागों से बारीक काम किया है। लहंगा पर बड़े-बड़े फ्लावर की डिजाइन भी बनी है।