Hindi

दिल तक पहुंचेगा भूरी आंखों का जादू! चुनें Rani Mukherji से आई मेकअप

Hindi

स्मोकी आई लुक

रानी मुखर्जी आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। बढ़ती उम्र में उनकी आंखों का लुक किसी का भी दिल चुरा सकता है। भूरी आंखों में ब्लैक और ब्राउन आईशैडो की मदद से स्मोकी आईलुक खूब जंच रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

विंग्ड आईलाइनर

रानी मुखर्जी मैचिंग आईशैडो और विंग्ड आईलाइनर में काफी खूबसूरत दिख रही हैं। विंग्ड आईलाइनर की मदद से छोटी आंखों को भी बड़ा दिखाने में मदद मिलती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू आईलाइनर से स्टेटमेंट आईलुक

आंखों में ब्लू आईलाइन का इस्तेमाल कर स्टेटमेंट आई लुक तैयार करें। लोगों की निगाहें आपकी आंखों में ही टिकेंगी।

Image credits: Social media
Hindi

भूरी आंखों में ब्राउन काजल

रानी मुखर्जी ने ब्लैक आईलाइनर के साथ ब्राउन काजल लगाया है। गोल्डन साड़ी के साथ ब्राउन काजल परफेफ्ट मैच दे रहा है। 

Image credits: Social media
Hindi

मस्कारा लगाकर चमकाएं आंखें

रानी मुखर्जी ने आईमेकअप में मस्कारा का इस्तेमाल किया है। मस्कारा लगाने से आईलैशेज उभर कर दिखती हैं और आंखें खूबसूरत लगती हैं।

Image credits: Social media
Hindi

ब्लू काजल दिखेगा जबरदस्त

आप आंखों में काजल काजल छोड़ ब्लू काजल लगा कर देखें। ब्लू काजल का इस्तेमाल आप ब्लू शेड ड्रेस के साथ कर सकती हैं।

Image credits: Social media

बहू करेगी ताउम्र जी हुजूरी, मुंह दिखाई में दें 8 फ्लोरल गोल्ड कंगन

शौहर की मदहोशी का आलम होगा हाई, ईद पर बेगम स्टाइल करें Wine कलर लहंगा

सासू की लाडली बहू का पाएंगी खिताब, खरीदकर गिफ्ट करें 8 कश्मीरी साड़ी

बच्चों की फेवरेट टीचर बन जाएंगी आप, स्कूल में पहनें 500 वाली Kota Doria Saree