30 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। ऐसे में ऑफिस में आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो टेंशन खत्म करते हुए फैशनेबल और अफॉर्डेबल लहरिया कुर्ता सेट के लेटेस्ट डिजाइन देखें।
इन दिनों अफगानी स्टाइल कुर्ता सेट खूब पसंद किये जा रहे हैं। फैशन के साथ डिसेंट दिखना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये श्रग संग मिल जाएगा। 1000 रु तक इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी।
ब्लॉक प्रिंट विद लहरिया वर्क बहुत जानदार लगता है। ऐसे सलवार सूट मैरिड वुमन पर ज्यादा प्यारे लगते हैं। आप ऑक्सीडाइज्ड झुमका और न्यूड मेकअप संग लुक कंप्लीट करें।
700 तक कॉटन ब्लेंड कॉलर नेक लहरिया कॉटन सूट आराम से खरीदा जा सकता है। ये हल्का है लेकिन बोल्ड लुक देता है। आप मैचिंग इयररिंग्स और बैंगल्स संग इसे स्टाइल कर प्यारी लगेंगी।
अगर ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहती हैं तो 600रु अंदर ऐसी अंगरखा लहरिया कुर्ती खरीदें। इसे आप सिगरेट पैंट, प्लाजो या फिर लैगिंग संग स्टाइल करें। साथ में झुमकी पहनना न भूलें।
कॉटन फैब्रिक में ये येलो लहरिया कुर्ता दुपट्टे के साथ आ रहा है। साथ में ट्राउजर भी है। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन 600-800 रु के बीच में इसे खरीद सकती हैं।
1000 रु की रेंज में दुपट्टे के साथ कॉटन लहरिया सूट की कई वैरायटी मिल जाएंगी। यहां पर एंब्रॉयडरी सूट को मैचिंग दुपट्टा संग स्टाइल कर फैशनेबल लुक दिया गया है।