लगेंगी मोहल्ले की फैशनेबल मेम साब! चुनें 6 ऑफ शोल्डर ब्लाउज
Hindi

लगेंगी मोहल्ले की फैशनेबल मेम साब! चुनें 6 ऑफ शोल्डर ब्लाउज

गोल्डन ऑफ शोल्डर ब्लाउज
Hindi

गोल्डन ऑफ शोल्डर ब्लाउज

चित्रांगदा ने पर्पल सीक्वेन बॉर्डर साड़ी के साथ गोल्डन ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना हुआ है, जो उन्हें सिजलिंग लुक दे रहा है। आप भी ऑफ शोल्डर ब्लाउज के डिफरेंट डिजाइन चुन सकती हैं। 

Image credits: our own
रोज गोल्डन ऑफ शोल्डर ब्लाउज
Hindi

रोज गोल्डन ऑफ शोल्डर ब्लाउज

आप चाहें तो लहंगे के रोज गोल्डन ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। ऐसे ब्लाउज में चाहे तो लटकन भी ऐड कराएं। 

Image credits: pinterest
कॉलर वाला गोल्डन ऑफ शोल्डर ब्लाउज
Hindi

कॉलर वाला गोल्डन ऑफ शोल्डर ब्लाउज

ग्रीन साड़ी के साथ कॉलर वाला ऑफ शोल्डर ब्लाउज दिखने में काफी फैशनेबल है। ऐसे ब्लाउज के साथ अलग से कॉलर नेक में पहननी पड़ती है, जो कि ज्वेलरी का काम करती है। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन साड़ी संग चेक्ड ऑफ शोल्डर ब्लाउज

आप शिल्पा शेट्टी जैसे प्लेन साड़ी के साथ चेक्ड ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी पहन सकती हैं। कॉटन फैब्रिक में ऐसे ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: pinterest
Hindi

एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज

एंब्रॉयडरी साड़ी के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज ट्राई करके देखें। आप चाहे तो अलग से स्लीव को स्किप कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

बलून स्लीव ऑफ शोल्डर ब्लाउज

चाहे साड़ी प्लेन हो या फिर हल्की एंब्रॉयडरी वाली, आप उसे नए अंदाज में सजाने के लिए बलून स्लीव ब्लाउज पहन कर सज सकती हैं। 

Image credits: pinterest

बंदगला के 9 फैंसी+यूनिक डिजाइंस, बनवाकर ब्लाउज लगेगा 1 नंबर

₹200 मीटर वाले कपड़े से बनेगा शानदार Brasso Lehenga, दीदी की शादी के लिए करवा लें रेडी

₹500 में नवरात्रि फैशन ! देखें लेहरिया कुर्ता सेट के लेटेस्ट डिजाइन

दिल तक पहुंचेगा भूरी आंखों का जादू! चुनें Rani Mukherji से 6 आई मेकअप लुक