Eid बनेगी मुगल कालीन, कंगना रनौत से पहनें 7 मिक्स-एन-मैच सूट
Hindi

Eid बनेगी मुगल कालीन, कंगना रनौत से पहनें 7 मिक्स-एन-मैच सूट

मुगल कालीन सलवार सूट डिजाइंस
Hindi

मुगल कालीन सलवार सूट डिजाइंस

कंगना रनौत के वार्डरोब में एक से एक डिजाइनर मिक्स एंड मैच सलवार सूट हैं। अगर आप ईद या रजमान की इफ्तार पार्टी में मुगलकालीन स्वैग चाहती हैं, तो आप इन सूट से इंस्पिरेशन लें।

Image credits: Facebook- Kangana Ranaut
3 कलर कॉम्बो वाला जरदोजी सूट
Hindi

3 कलर कॉम्बो वाला जरदोजी सूट

कंगना का ये 3 कलर कॉम्बो वाला जरदोजी सूट कमाल का है। येलो और पर्पल कलर का ये हैवी वर्क वाला मुगल कालीन सूट पहना है। इसके साथ हल्के गोटा वर्क वाला ऑलिव दुपट्टा सुंदर लग रहा है।

Image credits: Kangana Ranaut/instagram
जरी वर्क सिल्क प्लाजो सूट
Hindi

जरी वर्क सिल्क प्लाजो सूट

इस जरी वर्क कुर्ता दुपट्टा के साथ कंगना ने कंट्रास्ट प्लाजो पहना है। ये एक एंटिक सिल्क सूट है जो कि उनको विंटेज लुक दे रहा है। आप ऐसे पैटर्न को ईद पर बनवाकर पहन सकती हैं।

Image credits: Facebook- Kangana Ranaut
Hindi

स्लिट कोटी स्टाइल फ्लोरलेंथ सूट

पेस्टल कलर वाला कंगना का ये फुल लेंथ सूट बहुत ही शानदार लग रहा है। इसे उन्होंने लॉन्ग स्लिट कोटी के साथ वियर किया है। ये उनकी हाइट को भी लंबा दिखा रहा है। साथ में नेट दुपट्टा है। 

Image credits: Facebook- Kangana Ranaut
Hindi

रेड एंड येलो गोटा पट्टी सूट

गोटा पट्टी डिजाइन पैटर्न कभी पुराने नहीं होते हैं। आप कंगना की तरह ऐसा रेड एंड येलो गोटा पट्टी सूट अपने कलेक्शन में जरूर शामिल कर सकती हैं। इसके आपको एदकम परफेक्ट रॉयल वाइब मिलेगी।

Image credits: Facebook- Kangana Ranaut
Hindi

मिक्स-मैच कलीदार शॉर्ट कुर्ती-धोती सेट

कंगना ने ब्लू एंड रेड कलर का धोती कुर्ता सलवार सेट पहना है। इस लुक को उन्होंने कंट्रास्ट येलो दुपट्टा के साथ कंप्लीट किया है। इसमें गोल्डन वेविंग वर्क स्टनिंग लग रहा है।

Image credits: Facebook- Kangana Ranaut

मंगलसूत्र+चेन हुआ पुराना ! रॉयल लुक के लिए पहनें करीमानी Gola Mala

घर में इस पानी से लगाएं पोछा, नहीं आएंगे चींटी, कॉकरोच और मच्छर

नई बहू पहनें यूनिक डिजाइन 8 मंगलसूत्र, छुप-छुपकर देखेंगी जेठानी+सास

लगेंगी मोहल्ले की फैशनेबल मेम साब! सिंपल साड़ी संग चुनें 6 ऑफ शोल्डर ब्लाउज