पिस्ता+अखरोट के छिलके के कमाल, आर्ट प्रोजेक्ट में बच्चे आएंगे अव्वल
Hindi

पिस्ता+अखरोट के छिलके के कमाल, आर्ट प्रोजेक्ट में बच्चे आएंगे अव्वल

अखरोट के छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल
Hindi

अखरोट के छिलकों का ऐसे करें इस्तेमाल

अखरोट के शेल को फेंकने की जगह आप बच्चों के आर्ट प्रोजेक्ट में इस्तेमाल करें। राउंड कार्डबोर्ड के ऊपर दो अखरोट के छिलकों को स्टिक करें। इस पर आंख और मुंह बनाकर बारहसिंघा बनाएं।

Image credits: Pinterest
पिस्ता के छिलकों से करें डेकोरेशन
Hindi

पिस्ता के छिलकों से करें डेकोरेशन

पिस्ता खाने के बाद उसके छिलके को फेंकने की जगह आप इस पर रंग-बिरंगे कलर करें और इसे ब्लैक शीट के ऊपर चिपका कर फ्लावर डिजाइन दें। इसे वॉल पर स्टिक करने वाला आर्ट प्रोजेक्ट बनाएं।

Image credits: Pinterest
वॉल हैंगिंग के रूप में करें पिस्ता का इस्तेमाल
Hindi

वॉल हैंगिंग के रूप में करें पिस्ता का इस्तेमाल

पिस्ता के छिलकों से वॉल हैंगिंग बनाने के लिए स्क्वायर बोर्ड के ऊपर आप पिस्ता के छिलकों को इस तरह से चिपकाएं। बीच में एक राउंड सर्किल में भी पिस्ता शेल लगाएं और ड्रॉपलेट्स बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

अखरोट के छिलकों से बनाएं चूहे

अखरोट के छिलकों को उल्टा करके आप इसकी आंख और मुंह बनाएं। छोटे-छोटे कान और एक पूछ लगाएं और बच्चों के खेलने के लिए या प्रोजेक्ट के लिए क्यूट सा चूहा बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिस्ता के छिलके से बनाएं पीकॉक

पिस्ता के छिलकों को ब्लू कलर करके उसके ऊपर मोर पंख की डिजाइन दें। एक शीट पर मोर को स्केच बनाएं। जो एक पेड़ पर बैठा हुआ है। उसके पंख बनाने के लिए पिस्ता के छिलके को स्टिक करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

अखरोट के छिलकों से बनाएं टेडी बियर

एक कार्डबोर्ड की मदद से टेडी बियर का कट आउट कट करें। इसे ब्राउन कलर का पेंट करें। उसका गोल मटोल सा पेट बनाने के लिए अखरोट के शेल को बीच में लगाएं और एक प्यारा सा गुड्डा बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिस्ता के छिलकों से बनाएं चिड़िया

एक व्हाइट शीट पर पेड़ का स्केच बनाकर इसके ऊपर रंग बिरंगी चिड़िया बैठाने के लिए पिस्ता के छिलकों को कलर करें। इन्हें पेड़ की टहनियों पर स्टिक करें। कलर से आंख और चोंच बनाएं। 

Image credits: Pinterest

Eid बनेगी मुगल कालीन, कंगना रनौत से पहनें 7 मिक्स-एन-मैच सूट

मंगलसूत्र+चेन हुआ पुराना ! रॉयल लुक के लिए पहनें करीमानी Gola Mala

घर में इस पानी से लगाएं पोछा, नहीं आएंगे चींटी, कॉकरोच और मच्छर

नई बहू पहनें यूनिक डिजाइन 8 मंगलसूत्र, छुप-छुपकर देखेंगी जेठानी+सास