स्टाइल+संस्कार का मजा एकसाथ, चुनें क्वीन से हैंडक्राफ्ट ब्लाउज
Other Lifestyle Mar 21 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
लेटेस्ट हैंडक्राफ्ट डिजाइनर ब्लाउज
फैशन सेंस के मामले में कंगना रनौत किसी से भी कम नहीं हैं। देखें उनके लेटेस्ट हैंडक्राफ्ट डिजाइनर ब्लाउज डिजाइन, जो हर एक लेडी को फुल टू स्टाइल देंगे। साथ में संस्कारी भी दिखेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
हाफ स्लीव हैंड वेविंग हाफ ब्लाउज
कंगना रनौत इस कट स्लीव ब्लाउज डिजाइन में शानदार लग रही हैं। आप चिकनकारी साड़ी हो या फिर सिल्क साड़ी, किसी पर भी यह हाफ स्लीव हैंड वेविंग हाफ ब्लाउज ट्राई कर सकती है।
Image credits: instagram
Hindi
कैप स्टाइल हैंडक्राफ्ट ब्लाउज
रॉयल लुक के लिए कंगना रनौत का यह कैप स्टाइल हैंडक्राफ्ट ब्लाउज डिजाइन भी बेस्ट चॉइस है जिसे आप स्टाइल कर सकती हैं। डबल लेयर डिजाइन आपकी खूबसूरती में अलग टच के लिए बेस्ट चॉइस है।
Image credits: insta-kanganaranaut
Hindi
हैंड एंब्रायडरी हैवी ब्लाउज डिजाइन
किसी भी सिल्क साड़ी को हैंड एंब्रायडरी हैवी ब्लाउज डिजाइन के साथ एक अलग टच दे सकती है। आपके फैशन सेंस की हर कोई तारीफ करते नहीं थकेगा। ये आपके फैशन के नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।
Image credits: Instagram
Hindi
हैंडक्राफ्ट जरी वर्क ओरेंज ब्लाउज
नेट की साड़ी के साथ इस तरह का हैंडक्राफ्ट जरी वर्क ओरेंज ब्लाउज काफी जंचेगा। आप बिना सोचे इसे ट्राई करें।सेमी स्लीव का इससे बेहतर कांबिनेशन शायद आपको मिले।
Image credits: insta-kanganaranaut
Hindi
ऑफ शोल्डर हैंडक्राफ्ट जरी ब्लाउज
इस तरह का ऑफ शोल्डर हैंडक्राफ्ट जरी ब्लाउज आपको बोल्ड और सेसी लुक देगा। आप जब नेकलेस को इसके साथ स्टाइल करेंगी तो साड़ी का रूप और भी निखर जाएगा। इसे जरूर आजमाएं।
Image credits: insta-kanganaranaut
Hindi
कीहोल बंदगला हैंडक्राफ्ट ब्लाउज
Kangana Ranaut की तरह आप इस कीहोल बंदगला हैंडक्राफ्ट ब्लाउज को पहनेगी तो निश्चित तौर पर आप रॉयल नजर आएंगी और सबकी नजर आप पर होगी। इसके साथ आप माथे पर गजरा भी लगा सकती हैं।