यंग गर्ल्स को पीला सोना पसंद नहीं आता है। ऐसे में अगर ईद पर आप अपनी भांजी को ईदी में कुछ गोल्ड का गिफ्ट देना चाहते हैं। तो उसे रोज गोल्ड फ्लोरल डिजाइन की रिंग गिफ्ट कर सकते हैं।
भांजी को ईद पर कुछ यूनिक सा गिफ्ट देने के लिए आप इस तरह से एडजेस्टेबल रोज गोल्ड रिंग भी दे सकते हैं। जिसमें दोनों साइड फ्लोरल डायमंड दिए हुए हैं।
यंग गर्ल्स के ऊपर पतली सी इस तरह की बैंड डिजाइन की रोज गोल्ड रिंग भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें एक इंफिनिटी साइन भी बना हुआ है।
डेली वियर के लिए अपनी भांजी को ईद में आप इस तरह की सॉलिड वी शेप की रिंग भी दे सकते हैं। जिसमें छोटे-छोटे डायमंड लगे हुए हैं।
बहन की बेटी को ईद पर कुछ प्यारा सा गिफ्ट करने के लिए आप हार्ट शेप्ड सेटिंग वाली रोज गोल्ड रिंग भी उसे दे सकते हैं। यह रिंग आसानी से आपको 10 से ₹15000 में मिल जाएगी।
यंग गर्ल्स को इस तरह की बैंड डिजाइन रिंग बहुत पसंद आती है। आप एक सॉलिटेयर वाला बैंड या प्लेन बैंड या डायमंड जड़ा हुआ रोज गोल्ड बैंड उसके लिए ले सकते हैं।
आपकी भांजी एकदम प्रिंसेस सी लगेगी, जब आप ईद पर उसे इस तरह की क्राउन डिजाइन की रोज गोल्ड पैटर्न में रिंग देंगे। इसमें बीच में एक डायमंड का बैंड भी दिया हुआ है।