Hindi

मामू की चहेती बनेगी भांजी, ईदी में दें ट्रेंडी Rose Gold Ring

Hindi

ईदी में दें रोज गोल्ड रिंग

यंग गर्ल्स को पीला सोना पसंद नहीं आता है। ऐसे में अगर ईद पर आप अपनी भांजी को ईदी में कुछ गोल्ड का गिफ्ट देना चाहते हैं। तो उसे रोज गोल्ड फ्लोरल डिजाइन की रिंग गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

एडजेस्टेबल रोज गोल्ड रिंग

भांजी को ईद पर कुछ यूनिक सा गिफ्ट देने के लिए आप इस तरह से एडजेस्टेबल रोज गोल्ड रिंग भी दे सकते हैं। जिसमें दोनों साइड फ्लोरल डायमंड दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिनिमलिस्ट रोज गोल्ड रिंग

यंग गर्ल्स के ऊपर पतली सी इस तरह की बैंड डिजाइन की रोज गोल्ड रिंग भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें एक इंफिनिटी साइन भी बना हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

सॉलिड रोज गोल्ड रिंग

डेली वियर के लिए अपनी भांजी को ईद में आप इस तरह की सॉलिड वी शेप की रिंग भी दे सकते हैं। जिसमें छोटे-छोटे डायमंड लगे हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप रोज गोल्ड रिंग

बहन की बेटी को ईद पर कुछ प्यारा सा गिफ्ट करने के लिए आप हार्ट शेप्ड सेटिंग वाली रोज गोल्ड रिंग भी उसे दे सकते हैं। यह रिंग आसानी से आपको 10 से ₹15000 में मिल जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैंड डिजाइन रिंग

यंग गर्ल्स को इस तरह की बैंड डिजाइन रिंग बहुत पसंद आती है। आप एक सॉलिटेयर वाला बैंड या प्लेन बैंड या डायमंड जड़ा हुआ रोज गोल्ड बैंड उसके लिए ले सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्राउन डिजाइन रिंग

आपकी भांजी एकदम प्रिंसेस सी लगेगी, जब आप ईद पर उसे इस तरह की क्राउन डिजाइन की रोज गोल्ड पैटर्न में रिंग देंगे। इसमें बीच में एक डायमंड का बैंड भी दिया हुआ है। 

Image credits: Pinterest

स्टाइल+संस्कार का मजा एकसाथ, चुनें क्वीन से हैंडक्राफ्ट ब्लाउज

सिंपल साड़ी भी लगेगी बवाल, जब पहनेंगी शानदार मिरर वर्क ब्लाउज

पिस्ता+अखरोट के छिलके के कमाल, आर्ट प्रोजेक्ट में बच्चे आएंगे अव्वल

Eid बनेगी मुगल कालीन, कंगना रनौत से पहनें 7 मिक्स-एन-मैच सूट