ज्ञान की देवी सा चेहरे में छलकेगा नूर! पहनें देवी Chitralekha से 6 सूट
Hindi

ज्ञान की देवी सा चेहरे में छलकेगा नूर! पहनें देवी Chitralekha से 6 सूट

देवी चित्रलेखा का चिकनकारी सूट
Hindi

देवी चित्रलेखा का चिकनकारी सूट

देवी चित्रलेखा ने चिकनकारी स्ट्रेट सूट पहना है। कॉटन फैब्रिक के सूट के साथ प्लेन सफेद दुपट्टा खूब जच रहा है।

Image credits: instagram
पाउडर ब्लू सिल्क सूट
Hindi

पाउडर ब्लू सिल्क सूट

पाउडर ब्लू सिल्क सूट की चमक पर्पल खादी दुपट्टा बढ़ा रहा है। आप भी सादा सूट चुनना चाहती हैं तो देवी चित्रलेखा के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
ग्रीन एंब्रॉयडरी सूट
Hindi

ग्रीन एंब्रॉयडरी सूट

गर्मियों में चिकनकारी हरे रंग के सूट आंखों को सुकून पहुंचते हैं। आप देवी चित्रलेखा के धागों की एंब्रायडरी से सजे इस सूट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कटआउट बॉर्डर ब्लू सूट

देवी चित्रलेखा ब्लू कलर की पैंट और अनारकली कट आउट बॉर्डर वाले सूट में सुंदर लग रही हैं। गर्मियों में ऐसे सूट में अलमारी में जरूर रखने चाहिए।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन सूट

आप चाहे तो लेस वाले प्रिंटेड सूट भी पहन सकती हैं। इसके साथ में प्रिंटेड दुपट्टा चुनें जो आपके ओवरऑल लुक को एनहेंस करेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

हल्के क्रीम कलर के फ्लोरल सूट

गर्मियों में हल्के क्रीम कलर के सूट लुक में चार चांद लगाते हैं। देवी चित्रलेखा की तरह फ्लोरल सूट में फुल स्लीव्स बनवाएं।

Image credits: instagram

एकदम TOP हीरो लगेंगे शौहर, बीवी फवाद खान सा स्टाइल करें मियां का लुक

यूट्यूब वीडियो वायरल नहीं हो रहा? कंटेंट क्रिएटर्स के लिए 8 Vastu Tips

खाला करेंगी रिश्ते की बात ! ईद पर बनाएं हिबा नवाब सी 8 Hairstyles

मामू की चहेती बनेगी भांजी, ईदी में दें ट्रेंडी Rose Gold Ring