बात साड़ियों की आती है तो जामदानी का नाम जरूर लिया जाता है। ये बांग्लादेश और बंगाल की ट्रेडिशनल साड़ी है पर ये बहुत महंगी होती है। ऐसे में बजट में रहते हुए मुसलिन साड़ी ट्राई करें।
मसलिन साड़ी जामदानी साड़ी की तरह होती है। हालांकि इसमें किया गया वर्क और फैब्रिक थोड़ा अलग होता है। जो अफॉर्डेबल होने के साथ स्टाइलिश भी खूब बनाती है।
मसलिन साड़ी फ्लोरल प्रिंट वर्क पर बहुत खूबसूरत लगती है। आप इसे चटख रंग में ही खरीदें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। यहां तो फैब्रिक थोड़ा मोटा है, पर इसे ट्रांसपेरेंट पर भी खरीद सकते हैं।
ऑफिस जाती है जामदानी और मसलिन फैब्रिक मिक्स ये साड़ी ट्राई कर सकती है। ये हल्की होने के साथ फॉर्मल भी लगेगी। गर्मियों में कंफर्ट के लिए ये बेस्ट रहती है।
यदि ट्रांसपेरेट लुक नहीं चाहिए तो प्रिंटेड पैटर्न पर मसलिन साड़ी ट्राई करें। ये आजकल महिलाओं को खूब पसंद आ रही है। ये साड़ी अपने डिसेंट लुक और स्टाइल के लिए जानी जाती है।
हैवी साड़ी से अलद वॉर्डरोब में सिंपल मसलिन साड़ी होनी चाहिए। जिसे आप किसी भी छोटे पार्टी-फंक्शन या फिर डेलीवियर में पहन सकती हैं। साथ में स्लीवकट ब्लाउज-इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।