बात साड़ियों की आती है तो जामदानी का नाम जरूर लिया जाता है। ये बांग्लादेश और बंगाल की ट्रेडिशनल साड़ी है पर ये बहुत महंगी होती है। ऐसे में बजट में रहते हुए मुसलिन साड़ी ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
इक्कत मसलिन साड़ी
मसलिन साड़ी जामदानी साड़ी की तरह होती है। हालांकि इसमें किया गया वर्क और फैब्रिक थोड़ा अलग होता है। जो अफॉर्डेबल होने के साथ स्टाइलिश भी खूब बनाती है।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट मसलिन साड़ी
मसलिन साड़ी फ्लोरल प्रिंट वर्क पर बहुत खूबसूरत लगती है। आप इसे चटख रंग में ही खरीदें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। यहां तो फैब्रिक थोड़ा मोटा है, पर इसे ट्रांसपेरेंट पर भी खरीद सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मसलिन जामदानी साड़ी
ऑफिस जाती है जामदानी और मसलिन फैब्रिक मिक्स ये साड़ी ट्राई कर सकती है। ये हल्की होने के साथ फॉर्मल भी लगेगी। गर्मियों में कंफर्ट के लिए ये बेस्ट रहती है।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड मसलिन साड़ी
यदि ट्रांसपेरेट लुक नहीं चाहिए तो प्रिंटेड पैटर्न पर मसलिन साड़ी ट्राई करें। ये आजकल महिलाओं को खूब पसंद आ रही है। ये साड़ी अपने डिसेंट लुक और स्टाइल के लिए जानी जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल मसलिन साड़ी
हैवी साड़ी से अलद वॉर्डरोब में सिंपल मसलिन साड़ी होनी चाहिए। जिसे आप किसी भी छोटे पार्टी-फंक्शन या फिर डेलीवियर में पहन सकती हैं। साथ में स्लीवकट ब्लाउज-इयररिंग्स प्यारे लगेंगे।