मेसी हेयर में नजर आएंगी सेसी, ट्राई करें Kangana Ranaut सी Hairstyle
Hindi

मेसी हेयर में नजर आएंगी सेसी, ट्राई करें Kangana Ranaut सी Hairstyle

कर्ली हेयर गर्ल ट्राई करें कंगना सी हेयर स्टाइल
Hindi

कर्ली हेयर गर्ल ट्राई करें कंगना सी हेयर स्टाइल

अगर आपके कर्ली बाल हैं और आप अपने बालों को मैनेज नहीं कर पाती हैं, तो बालों को धोने के बाद थोड़ा सा तेल या हेयर जेल लगाकर इसे साइड पार्टीशन करके सेट करें और कर्ल्स को ओपन छोड़ें।

Image credits: social media
मेसी बन बनाएं
Hindi

मेसी बन बनाएं

अगर आप एथेनिक आउटफिट कैरी कर रही हैं, तो उसके साथ बालों को खोलने की जगह आप इस तरीके का लो मैसी बन बना सकती हैं। इसमें सेंटर पार्टीशन करें और सामने से दो फ्लिक्स निकालें।

Image credits: social media
पिक्सी कट हेयरस्टाइल
Hindi

पिक्सी कट हेयरस्टाइल

अगर आपके बाल छोटे हैं और आप इसमें हेयर स्टाइल नहीं बना पाती, तो आप साइड पार्टीशन करके कंगना रनौत जैसी पिक्सी कट हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रेट्रो स्टाइल हेयर बन

किसी साड़ी या लहंगे के ऊपर आप अपने बालों को बैक कॉम्बिंग करके रेट्रो स्टाइल का लो बन बनाएं। सामने से सेंटर पार्ट करके बालों को अच्छी तरह से सेट करें।

Image credits: social media
Hindi

स्लीक हाई बन

अगर आप अपने बालों को ब्लो ड्राई या कर्ल नहीं करना चाहती, तो कंगना की तरह बालों में जेल या थोड़ा सा तेल लगाकर इस तरीके का स्लीक सा हाई बन बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

हाई पोनीटेल विद कर्व

कंगना की तरह एलिगेंट और क्लासी लुक पाने के लिए आप ऑफिस में इस तरह की हाई पोनीटेल बना सकती हैं। आप चाहे तो इसे नीचे से ट्विस्टेड टर्न रोलर की मदद से दे सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोटा पट्टी ब्रेड

ट्रेडीशनल आउटफिट पर इस तरह की गोटा पट्टी ब्रेड बहुत खूबसूरत लगती है। आप फ्रंट पार्टीशन करके पीछे गूथ की चोटी बनाएं और उसके ऊपर गोटा पट्टी लेस को रेप करके लगाएं। 

Image credits: social media

फैशन+फॉर्मल का बेस्ट मेल ! जामदानी छोड़ पहनें फैंसी मसलिन साड़ी

लगेंगी कंगना रनौत की तरह तरह क्लासिक+संस्कारी, पहनें 8 साड़ी डिजाइंस

ज्ञान की देवी सा चेहरे में छलकेगा नूर! पहनें कथावाचक Chitralekha से 6 सूट

एकदम TOP हीरो लगेंगे शौहर, बीवी फवाद खान सा स्टाइल करें मियां का लुक