कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा हनीमून एंजॉय कर रही हैं। हर कोई अग्रता शर्मा के लेटेस्ट लुक को देखना चाहता है। अग्रता को वेस्टर्न ड्रेस पहनना पसंद है।
अग्रता शर्मा ने रेड कलर की कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। साथ में सफेद रंग का जैकेट भी कैरी किया है जो फैंसी लग रहा है।
समर लुक कोइ इनहेंस करना चाहती हैं तो अग्रता शर्मा का ये लुक नंबर वन है। शॉर्ट या फुल डेनिम के साथ ऑफ शोल्डर प्रिंटेड टॉप वियर करें।
ब्लैक रफल स्लीव वाली लॉन्ग ड्रेस गोरी लड़कियों पर खूब जंचेगी। आप चाहे तो शॉर्ट मिडी ड्रेस भी खरीद सकती हैं।
रेड कलर की ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन भी आजकल खूब पॉपुलर है। अग्रता शर्मा ने प्लंजिंग नेकलाइन मिडी ड्रेस पहनी है जो उन्हें डीसेंट लुक दे रही है।
अगर शॉर्ट ड्रेस पहनने से परहेज नहीं है तो अग्रता शर्मा की लाइट कलर की लेस वाली शॉर्ट ड्रेस पार्टी लुक के लिए चुनें।