कुमार विश्वास की बेटी से वेस्टर्न ड्रेस लुक, Girls के लिए बेस्ट च्वाइज
Other Lifestyle Mar 21 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
अग्रता शर्मा के वेस्टर्न लुक
कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा हनीमून एंजॉय कर रही हैं। हर कोई अग्रता शर्मा के लेटेस्ट लुक को देखना चाहता है। अग्रता को वेस्टर्न ड्रेस पहनना पसंद है।
Image credits: instagram
Hindi
कटआउट रेड ड्रेस विद जैकेट
अग्रता शर्मा ने रेड कलर की कट आउट बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है। साथ में सफेद रंग का जैकेट भी कैरी किया है जो फैंसी लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर टॉप एंड शॉर्ट डेनिम
समर लुक कोइ इनहेंस करना चाहती हैं तो अग्रता शर्मा का ये लुक नंबर वन है। शॉर्ट या फुल डेनिम के साथ ऑफ शोल्डर प्रिंटेड टॉप वियर करें।
Image credits: instagram
Hindi
रफल स्लीव ब्लैक ड्रेस
ब्लैक रफल स्लीव वाली लॉन्ग ड्रेस गोरी लड़कियों पर खूब जंचेगी। आप चाहे तो शॉर्ट मिडी ड्रेस भी खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्लंजिंग नेकलाइन रेड ड्रेस
रेड कलर की ड्रेस में प्लंजिंग नेकलाइन भी आजकल खूब पॉपुलर है। अग्रता शर्मा ने प्लंजिंग नेकलाइन मिडी ड्रेस पहनी है जो उन्हें डीसेंट लुक दे रही है।
Image credits: instagram
Hindi
लेस वाली शॉर्ट ड्रेस
अगर शॉर्ट ड्रेस पहनने से परहेज नहीं है तो अग्रता शर्मा की लाइट कलर की लेस वाली शॉर्ट ड्रेस पार्टी लुक के लिए चुनें।