नवाबी लुक के लिए आप भी अंशुला कपूर सी सुंद हैवी वर्क वाली ऐसी चूड़ीदार सूट पहन सकती हैं। ये सूट आपको इफ्तार में रॉयल और एलिगेंट लुक देगी।
चाल-ढाल लगेगी मस्तानी, इफ्तार के जश्न में बढ़ेगी आपकी खूबसूरती पहनें अंशुला कपूर सी हैवी बॉर्डर वाली शानदार साड़ी।
साड़ी पहनने में होती है दिक्कत तो आपके लिए परफेक्ट और क्लासी लुक के लिए इफ्तार की जश्न में पहनें हैवी एंब्रॉयडेड फ्लेयर्ड सूट।
टिशू का जमाना काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप भी ईद-इफ्तार के इस शानदार मौके पर पहनें रॉयल और एलिगेंट टिशू साड़ी।
ईद-इफ्तार का जश्न होगा शानदार, प्लस साइज गर्ल्स पहनें ऐसे चैक प्रिंट साड़ी जो आपको देगा सुंदर, सुशील और स्टाइलिश लुक।
खास इवेंट हो या फिर ईद इफ्तार दिखना है स्टाइलिश और डैसिंग तो पहनें इस तरह के प्रिंटेड मल्टीकलर की साटन साड़ी।