बेफिक्र होकर लें फैशन का मजा ! 50+ वुमन Co-Ord Sets में दिखें बिंदास
Other Lifestyle Mar 21 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Our own
Hindi
गर्मियों में सूट छोड़ पहनें को-ऑर्ड सेट
गर्मियों में महिलाओं के लिए सबसे बड़ी परेशानी रहती है, आखिर वह कंफर्ट संग फैशन कैसे मेंटेन करें। आप भी प्लस साइज वुमन हैं और दुविधा में है तो सूट छोड़े स्टाइलिश को-ऑर्ट सेट पहनें।
Image credits: Our own
Hindi
प्रिंटेड को ऑर्ड सेट
समर में वाइब्रेंट कलर बहुत पसंद किये जाते हैं। आप भी वॉर्डरोब अपडेट करते हुए कॉलर नेक पर ऐसा शर्ट स्टाइल को-आर्ड सेट खरीदें। ये आउटिंग और घूमने जाने के लिए बेस्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑफिस वियर को-ऑर्ड सेट
फॉर्मल+क्लासी लगने वाला ये ऑफिस वियर को-ऑर्ड सेट पहन स्टाइलिश डीवा से कम तो बिल्कुल नहीं लगने वाली है। आप ऑनलाइन 800 रु तक इसे खरीद सकती है। Amazon, Myntra पर ये आराम से मिल जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
को-ऑर्ड सेट विद ट्राउजर
थाई ज्यादा है तो चुस्त को आर्ड सेट पहनने से बचना चाहिए। ये और भी ज्यादा मोटा दिखाता है। ऐसे में आप ट्राउजर को आर्ड सेट चुनें। ये सिंपल और एलीगेंट लुक के लिए परपेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
फॉर्मल को-ऑर्ड सेट
जरूरी नहीं है हमेशा एक सा को-आर्ड सेट पहना जाए। आप फैशन मोडिफिकेशन करते हुए फॉर्मल को-ऑर्ड सेट इयररिंग्स और मिनिमल एक्ससेरीज संग स्टाइल कर फैशनेबल लग सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल प्रिंट को-ऑर्ड सेट
ग्रेस+एलीगेंस का परफेक्ट कॉम्बो चाहती हैं तो वॉर्डरोब में फ्लोरल प्रिंट को ऑर्ड सेट जरूर शामिल करें। ये कंफर्टेबल होने के साथ अफॉर्डबल है। आप इसे 1000 तक आराम से खरीद लेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
को-ऑर्ड सेट लेटेस्ट डिजाइन
गर्मियों में लाइट कलर मन को भाते हैं। आप भी ज्यादा चटक रंग पसंद नहीं करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये ऑफिस-आउटिंग में कूल पर्सनालिटी के लिए बेस्ट है।