Hindi

छोटी हाइट भी लगेगी राइट! जब गली में पहनकर चलेंगी Rani से सूट

Hindi

पिंक एंड रेड बंधेज सूट सेट

आउटिंग से फेस्टिवल तक के लिए ऐसा हैवी पिंक एंड रेड बंधेज सूट सेट बेस्ट है। लॉन्ग पैटर्न सूट हमेशा हाइट को लंबा दिखाते हैं। आप किसी 2 साड़ियों से भी बनवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन शरारा सूट विद नेट दुपट्टा

ऐसे प्लेन सूट को जब आप पहनेंगी तो ये किसी डिजाइनर पीस से कम नहीं लगेगा। लॉन्ग कुर्ती वाले प्लेन शरारा के साथ हैवी दुपट्टा कमाल लगते हैं। मार्केट में सिंपल सूट 1500 में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल शरारा सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा

शॉर्ट हाइट से ध्यान हटाने के लिए इस तरह का फ्लोरल शरारा सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा सेट बेस्ट है। आप कुछ अलग ट्राई करने के लिए ऐसे सूट को वियर कर सकती हैं। इससे आप खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैट लेंथ दुपट्टा पैंट सूट

सादगी भरा लुक देने के लिए ऐसे स्ट्रैट लेंथ दुपट्टा पैंट सूट भी परफेक्ट हैं। इसमें लुक सिंपल और एलीगेंट लगेगा। साथ ही इसके साथ जरी वाला दुपट्टा ओढ़कर अपने लुक को स्टाइलिश बनाएं। 

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क बंदगला सूट सेट

इस तस्वीर में रानी मुखर्जी ने क्रीम रंग के सूट वियर किया है। इसपर कमला का सितारा वर्क है और साथ में सेम कढ़ाई वाला दुपट्टा भई है। आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

थ्रेड वर्क डबल शेड सूट सेट

सिंपल बॉर्डर वाले ऐसे थ्रेड वर्क डबल शेड सूट सेट स्टाइल करके आप सादगी की मूरत लगेंगी। कम ज्वेलरी के साथ इस एथनिक वियर को इंहेंस करें। ऐसे सूट सदाबहार होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

फुल स्लीव प्रिंटेड सूट सेट

हमेशा फुल स्लीव और लॉन्ग लेंथ सूट शॉर्ट हाइट को छुपाने का काम करते हैं। जब आप इस तरह का सूट वियर करें तो रूप निखर जाएगा। साथ में फैंसी इयररिंग्स चुनें और लुक को पूरा करें।

Image credits: instagram

बेफिक्र होकर लें फैशन का मजा ! 50+ वुमन Co-Ord Sets में दिखें बिंदास

शौहर भी होंगे चांद सी सूरत के मुरीद, ईद में पहनें Kashmiri Earring

कुमार विश्वास की बेटी से 6 वेस्टर्न Dress लुक, हर लड़की के लिए हैं बेस्ट च्वाइज

Curvy Girls के फैन होंगे शौहर, ईद में पहनें अंशुला कपूर से साड़ी-सूट