छोटी हाइट भी लगेगी राइट! जब गली में पहनकर चलेंगी Rani से सूट
Other Lifestyle Mar 21 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
पिंक एंड रेड बंधेज सूट सेट
आउटिंग से फेस्टिवल तक के लिए ऐसा हैवी पिंक एंड रेड बंधेज सूट सेट बेस्ट है। लॉन्ग पैटर्न सूट हमेशा हाइट को लंबा दिखाते हैं। आप किसी 2 साड़ियों से भी बनवा सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
प्लेन शरारा सूट विद नेट दुपट्टा
ऐसे प्लेन सूट को जब आप पहनेंगी तो ये किसी डिजाइनर पीस से कम नहीं लगेगा। लॉन्ग कुर्ती वाले प्लेन शरारा के साथ हैवी दुपट्टा कमाल लगते हैं। मार्केट में सिंपल सूट 1500 में मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरल शरारा सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा
शॉर्ट हाइट से ध्यान हटाने के लिए इस तरह का फ्लोरल शरारा सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा सेट बेस्ट है। आप कुछ अलग ट्राई करने के लिए ऐसे सूट को वियर कर सकती हैं। इससे आप खूबसूरत दिखेंगी।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रैट लेंथ दुपट्टा पैंट सूट
सादगी भरा लुक देने के लिए ऐसे स्ट्रैट लेंथ दुपट्टा पैंट सूट भी परफेक्ट हैं। इसमें लुक सिंपल और एलीगेंट लगेगा। साथ ही इसके साथ जरी वाला दुपट्टा ओढ़कर अपने लुक को स्टाइलिश बनाएं।
Image credits: instagram
Hindi
सितारा वर्क बंदगला सूट सेट
इस तस्वीर में रानी मुखर्जी ने क्रीम रंग के सूट वियर किया है। इसपर कमला का सितारा वर्क है और साथ में सेम कढ़ाई वाला दुपट्टा भई है। आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
थ्रेड वर्क डबल शेड सूट सेट
सिंपल बॉर्डर वाले ऐसे थ्रेड वर्क डबल शेड सूट सेट स्टाइल करके आप सादगी की मूरत लगेंगी। कम ज्वेलरी के साथ इस एथनिक वियर को इंहेंस करें। ऐसे सूट सदाबहार होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
फुल स्लीव प्रिंटेड सूट सेट
हमेशा फुल स्लीव और लॉन्ग लेंथ सूट शॉर्ट हाइट को छुपाने का काम करते हैं। जब आप इस तरह का सूट वियर करें तो रूप निखर जाएगा। साथ में फैंसी इयररिंग्स चुनें और लुक को पूरा करें।