आउटिंग से फेस्टिवल तक के लिए ऐसा हैवी पिंक एंड रेड बंधेज सूट सेट बेस्ट है। लॉन्ग पैटर्न सूट हमेशा हाइट को लंबा दिखाते हैं। आप किसी 2 साड़ियों से भी बनवा सकती हैं।
ऐसे प्लेन सूट को जब आप पहनेंगी तो ये किसी डिजाइनर पीस से कम नहीं लगेगा। लॉन्ग कुर्ती वाले प्लेन शरारा के साथ हैवी दुपट्टा कमाल लगते हैं। मार्केट में सिंपल सूट 1500 में मिल जाएंगे।
शॉर्ट हाइट से ध्यान हटाने के लिए इस तरह का फ्लोरल शरारा सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा सेट बेस्ट है। आप कुछ अलग ट्राई करने के लिए ऐसे सूट को वियर कर सकती हैं। इससे आप खूबसूरत दिखेंगी।
सादगी भरा लुक देने के लिए ऐसे स्ट्रैट लेंथ दुपट्टा पैंट सूट भी परफेक्ट हैं। इसमें लुक सिंपल और एलीगेंट लगेगा। साथ ही इसके साथ जरी वाला दुपट्टा ओढ़कर अपने लुक को स्टाइलिश बनाएं।
इस तस्वीर में रानी मुखर्जी ने क्रीम रंग के सूट वियर किया है। इसपर कमला का सितारा वर्क है और साथ में सेम कढ़ाई वाला दुपट्टा भई है। आप भी इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
सिंपल बॉर्डर वाले ऐसे थ्रेड वर्क डबल शेड सूट सेट स्टाइल करके आप सादगी की मूरत लगेंगी। कम ज्वेलरी के साथ इस एथनिक वियर को इंहेंस करें। ऐसे सूट सदाबहार होते हैं।
हमेशा फुल स्लीव और लॉन्ग लेंथ सूट शॉर्ट हाइट को छुपाने का काम करते हैं। जब आप इस तरह का सूट वियर करें तो रूप निखर जाएगा। साथ में फैंसी इयररिंग्स चुनें और लुक को पूरा करें।