सिंपल साड़ी भी लगेगा लाजवाब, दर्जी से बनवाएं Handwork Blouse Design
Hindi

सिंपल साड़ी भी लगेगा लाजवाब, दर्जी से बनवाएं Handwork Blouse Design

वी नेक हैंडवर्क ब्लाउज
Hindi

वी नेक हैंडवर्क ब्लाउज

बॉलीवुड दीवा की तरह स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक के लिए आप इस तरह वी नेक डिजाइन में हैंडवर्क ब्लाउज बनवा सकती हैं, ये न सिर्फ आपके साड़ी को खूबसूरत दिखाएगा बल्कि ग्रेसफुल लुक भी देगा।

Image credits: Pinterest
फुल स्लीव हैंडवर्क ब्लाउज
Hindi

फुल स्लीव हैंडवर्क ब्लाउज

हैंडवर्क ब्लाउज में ये फुल स्लीव पैटर्न शानदार हैंडवर्क ब्लाउज सिल्क, कॉटन और बनारसी साड़ी की सुंदरता और शान को बढ़ाएगी। दिखने में हैवी और स्टाइलिश ये ब्लाउज सबको पसंद आएगी। 

Image credits: Pinterest
कोटी स्टाइल हैंडवर्क ब्लाउज
Hindi

कोटी स्टाइल हैंडवर्क ब्लाउज

कोटी स्टाइल ये हैंडवर्क ब्लाउज न सिर्फ दिखने में खूबसूरत और रीच है, बल्कि ये पहनने के बाद साड़ी को भी रॉयल, रीच और हैवी लुक देगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्क फैब्रिक हैंडवर्क ब्लाउज

सिल्क की साड़ी के साथ इस तरह के हैवी और हैंडवर्क ब्लाउज मिलती है, जो साड़ी की रयलटी और रीचनेस को बढ़ाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

थ्री-फोर्थ हैंडवर्क ब्लाउज

थ्री-फोर्थ हैंडवर्क ब्लाउज की ये डिजाइन भी आपके साड़ी को रॉयल और रीच लुक देगी। आपके सिंपल साड़ी को हैवी लुक देना है तो ये ब्लाउज परफेक्ट है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट की होल हैंडवर्क ब्लाउज

सिंपल या फिर नेट की साड़ी के साथ आप इस तरह वेलवेट हैंडवर्क ब्लाउज बनवा सकती हैं या फिर आप रडीमेड वेलवेट हैंडवर्क ब्लाउज ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest

प्रिंसेस के लिए चुनें मनमोहक नाम, अर्थ जानकर मुस्कुरा उठेंगे आप

पहाड़ों की मल्लिका लगेंगी आप, पहनें kangana Ranaut सी Trendy Jewellery

भरे गाल वाला चेहरा दिखेगा चांद का टुकड़ा! ईद में चुनें Huma Qureshi से 6 हेयरस्टाइल

बढ़ जाएगी Pakistani Suit की शान, चांद सी सूरत पर करें ये Hairstyle