कंगना रनौत की स्टाइल और हुस्न की बात ही कुछ और है, साड़ी को एलिगेंस लुक देने के लिए पहनें रॉयल और रजवाड़ी नेकलेस।
हुस्न की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप इस तरह पोल्की चोकर और टॉप्स पहनें। ये नेकलेस सेट न सिर्फ सिल्क और बनारसी के साथ जचेगी बल्कि और भी दूसरे साड़ी को एलिगेंट लुक देगी।
एंब्राल्ड स्टोन और माला आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में अपने साड़ी को रॉयल और एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो इस तरह एंब्राल्ड नेकलेस सेट खूब जचेगी।
साड़ी सूट को रॉयल लुक देने के लिए गोल्ड-एंब्राल्ड नहीं आप इस तरह 200 रुपये की पर्ल नेकलेस और टॉप्स से अट्रेक्टीवु लुक क्रिएट कर सकती हैं।
हैवी टिशू और ऑर्गेंजा साड़ी की शान और मान को बढ़ाने के लिए आप इस तरह कुंदन चोकर पहनकर अपनी और साड़ी की खूबसूरती को बठा सकते हैं।
हैवी बजट नहीं है, तो आप इस तरह सिंपल नेकलेस पीस पहनकर आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। ये आपके लुक को रॉयल और स्टाइलिश टच देगी।