कंगना रनौत की स्टाइल और हुस्न की बात ही कुछ और है, साड़ी को एलिगेंस लुक देने के लिए पहनें रॉयल और रजवाड़ी नेकलेस।
Image credits: Instagram
Hindi
पोल्की चोकर नेकलेस सेट
हुस्न की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप इस तरह पोल्की चोकर और टॉप्स पहनें। ये नेकलेस सेट न सिर्फ सिल्क और बनारसी के साथ जचेगी बल्कि और भी दूसरे साड़ी को एलिगेंट लुक देगी।
Image credits: Instagram
Hindi
एंब्राल्ड नेकलेस सेट
एंब्राल्ड स्टोन और माला आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में अपने साड़ी को रॉयल और एलिगेंट लुक देना चाहती हैं तो इस तरह एंब्राल्ड नेकलेस सेट खूब जचेगी।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्ल नेकलेस सेट
साड़ी सूट को रॉयल लुक देने के लिए गोल्ड-एंब्राल्ड नहीं आप इस तरह 200 रुपये की पर्ल नेकलेस और टॉप्स से अट्रेक्टीवु लुक क्रिएट कर सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कुंदन चोकर हार
हैवी टिशू और ऑर्गेंजा साड़ी की शान और मान को बढ़ाने के लिए आप इस तरह कुंदन चोकर पहनकर अपनी और साड़ी की खूबसूरती को बठा सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंपल नेकलेस
हैवी बजट नहीं है, तो आप इस तरह सिंपल नेकलेस पीस पहनकर आप अपनी खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। ये आपके लुक को रॉयल और स्टाइलिश टच देगी।