इश्क में गिरफ्तार होंगे पियाजी, Isha Malviya सी पहनें 7 साड़ियां
Hindi

इश्क में गिरफ्तार होंगे पियाजी, Isha Malviya सी पहनें 7 साड़ियां

लाइटवेट लहरिया साड़ी डिजाइन
Hindi

लाइटवेट लहरिया साड़ी डिजाइन

ससुराल में डेली वियर के लिए ईशा मालवीय सी लाइटवेट लहरिया साड़ी डिजाइन परफेक्ट है। ये हल्की होने के बाद भी मॉर्डन लुक देगी। ऐसी साड़ी को हैवी ब्लाउज संग वियर करें।

Image credits: instagram
रेडी टू वियर नेट साड़ी
Hindi

रेडी टू वियर नेट साड़ी

आजकल इस तरह की रेडी टू वियर साड़ियां हाई डिमांड में हैं। आप फ्रिल वर्क से लेकर सितारा एंब्रायडरी तक वाली इस तरह की साड़ियां प्री-स्टिच में ले सकती हैं। इससे आपका फिगर उभरकर दिखेगा।

Image credits: Instagram
हैवी सीक्विन वर्क रेडीमेड साड़ी
Hindi

हैवी सीक्विन वर्क रेडीमेड साड़ी

पार्टी-फंक्शन के लिए फिश कट साड़ी से बढ़िया विकल्प शायद ही मिले। ये महफिल की जान बनाने में कमी नहीं रखेगी। इसे कस्टाइमाइज कराने के साथ रेडीमेड भी खरीदा जा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

सितारा वर्क ऑर्गेंजा साड़ी

आजकल इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ी डिमांड में हैं। आप पति संग नाइट डेट या फिर पार्टी में जा रही हैं तो इसे कैरी करें। साथ में मैचिंग ब्लाउज पहनेंगी तो पूरी अप्सरा लगेंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन साटन साड़ी डिजाइन

साटन साड़ियां कम पैसों में जानदार लुक देती है। मॉर्डन क्वीन वाइब चाहती हैं तो ईशा सी प्लेन साटन साड़ी को हैवी ब्लाउज संग रिक्रिएट करें। ये आपको बोल्ड लुक देगी।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी बॉर्डर नेट साड़ी

हल्की साड़ियों के अलावा वॉर्डरोब में नेट की साड़ी भी होना चाहिए। जिसे आप किसी भी पार्टी-ंफंक्शन में कैरी कर सकें। ऐसी आइवरी नेट साड़ी बाजार में 4-5 हजार में मिल जायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

हैंडक्राफ्ट पटोला साड़ी डिजाइन

शादी-पार्टी के लिए इस तरह की हैंडक्राफ्ट पटोला साड़ी डिजाइन बेस्ट है। इसमें चटक और खिले हुए वाली साड़ियां जब आप पहनेंगी तो आपका रूप निखर उठेगा। संग में हैवी ब्लाउज जरूर चुनें।

Image credits: Instagram

समर में आएगी फूलों वाली बहार, ऑफिस के लिए जब पहनेंगी 8 फ्लोरल साड़ी

ऑफिस+रेगुलर यूज में पहनें Gold Tops Earrings, देखें शानदार डिजाइन

शौहर जी होंगे दीवाने-मस्ताने, Eid पर चुनें मेधा शंकर से ट्रेंडी ब्लाउज

सिंपल साड़ी भी लगेगा लाजवाब, दर्जी से बनवाएं Handwork Blouse Design