ससुराल में डेली वियर के लिए ईशा मालवीय सी लाइटवेट लहरिया साड़ी डिजाइन परफेक्ट है। ये हल्की होने के बाद भी मॉर्डन लुक देगी। ऐसी साड़ी को हैवी ब्लाउज संग वियर करें।
आजकल इस तरह की रेडी टू वियर साड़ियां हाई डिमांड में हैं। आप फ्रिल वर्क से लेकर सितारा एंब्रायडरी तक वाली इस तरह की साड़ियां प्री-स्टिच में ले सकती हैं। इससे आपका फिगर उभरकर दिखेगा।
पार्टी-फंक्शन के लिए फिश कट साड़ी से बढ़िया विकल्प शायद ही मिले। ये महफिल की जान बनाने में कमी नहीं रखेगी। इसे कस्टाइमाइज कराने के साथ रेडीमेड भी खरीदा जा सकता है।
आजकल इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ी डिमांड में हैं। आप पति संग नाइट डेट या फिर पार्टी में जा रही हैं तो इसे कैरी करें। साथ में मैचिंग ब्लाउज पहनेंगी तो पूरी अप्सरा लगेंगी।
साटन साड़ियां कम पैसों में जानदार लुक देती है। मॉर्डन क्वीन वाइब चाहती हैं तो ईशा सी प्लेन साटन साड़ी को हैवी ब्लाउज संग रिक्रिएट करें। ये आपको बोल्ड लुक देगी।
हल्की साड़ियों के अलावा वॉर्डरोब में नेट की साड़ी भी होना चाहिए। जिसे आप किसी भी पार्टी-ंफंक्शन में कैरी कर सकें। ऐसी आइवरी नेट साड़ी बाजार में 4-5 हजार में मिल जायेगी।
शादी-पार्टी के लिए इस तरह की हैंडक्राफ्ट पटोला साड़ी डिजाइन बेस्ट है। इसमें चटक और खिले हुए वाली साड़ियां जब आप पहनेंगी तो आपका रूप निखर उठेगा। संग में हैवी ब्लाउज जरूर चुनें।