इफ्तारी में बेगम साहिबा की बदल जाएगी चाल+ढाल, पहनें 7 चमकीली जूतियां
Hindi

इफ्तारी में बेगम साहिबा की बदल जाएगी चाल+ढाल, पहनें 7 चमकीली जूतियां

डिमांड में चमकीली जूतियां
Hindi

डिमांड में चमकीली जूतियां

ईद नजदीक है ऐसे में फेस्टिवल के शॉपिंग भी शुरू हो गई है। पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए चमकीली न्यू स्टाइल की जूतियां मार्केट में आई है। ये 150-200 रुपए की रेंज में मिल रही हैं।

Image credits: pinteres
1. चमकीले नग वाली जूती
Hindi

1. चमकीले नग वाली जूती

चमकीली नग लगी जूतियां की डिमांड खूब देखने को मिल रही हैं। इस जूती में मेटैलिक कलर के नग लगे हैं, साथ ही चमकीलें धागों से काम भी किया है। इन्हें ईद या फिर इफ्तारी पर पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest
2. कुंदन वर्क जूती
Hindi

2. कुंदन वर्क जूती

कुंदन वर्क वाली जूतियां भी खूब पसंद की जा रही हैं। इस जूती में छोटे-बड़े डिजाइनर कुंदन लगे है, जो इसका लुक शानदार बना रहे हैं। इन्हें ईद पर सूट या शरारा पर स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

3. जरी वर्क जूती

जरी वर्क वाली जूतियां लेडीज खूब पसंद करती हैं। इस मरून वेलवेट कलर की जूती पर गोल्डन जरी के धागों से शानदार काम किया हुआ है। जरी से फूल बनाएं गए हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

4. सितारा वर्क जूती

कई लेडीज को सितारा वर्क वाली जूतियां खूब पसंद आती है। ऐसी जूतिया भी अवेलेबल है। इसमें ढेरों गोल्डन सितारों से डिजाइन बनाई गई है। इसे शरारा-गरारा पर कैरी किया जा सकता है।

Image credits: pinterest
Hindi

5. मेटैलिक फ्लावर वर्क जूती

मेटैलिक फ्लावर वर्क जूतियां सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं। इसपर बारीक सितारों और मेटैलिक रंग के धागों से वर्क किया हुआ है। लुक वाइज भी ये बहुत क्लासी दिखती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

6. क्वाइन लगी जूती

क्वाइन लगी जूतियां पहनने का चलन भी खूब है। यंग गर्ल्स इन्हें ईद या इफ्तारी पर कैरी कर सकती है। इसमें क्वाइन के साथ बहुत ही बारीक सितारों से काम भी किया है।

Image credits: pinterest
Hindi

7. मिरर वर्क जूती

मिरर वर्क जूतियां हमेशा से ट्रेंड में रही हैं। ईद के मौके पर मिरर वर्क वाली जूतियों की कई नई डिजाइन्स मार्केट में अवेलेबल हैं। इन्हें सूट-लहंगा या फिर शरारा पर पहन सकते हैं।

Image credits: pinterest

सादगी को मारो गोली, पहनें माहिरा शर्मा की तरह 8 ब्रालेट+बैकलेस ब्लाउज

लो भाई गिर गया दाम! ईद पर 1500 में बनवाएं सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड ब्लैक लहंगा

इश्क में गिरफ्तार होंगे पियाजी, Isha Malviya सी पहनें 7 साड़ियां

समर में आएगी फूलों वाली बहार, ऑफिस के लिए जब पहनेंगी 8 फ्लोरल साड़ी