बालूचरी साड़ी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाई जाती है। इस साड़ी की खासियत यह है कि इसकी बॉर्डर और पल्लू पर महाभारत और रामायण की कथाओं के दृश्य बुने जाते हैं।
व्हाइट बेस में आप रेड कलर की ट्रेडिशनल बंगाली स्टाइल बालूचरी साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके साथ चाहे तो रेड या कंट्रास्ट में ब्लैक ब्लाउज मैच करवाएं।
बालूचरी साड़ी में सिल्क फैब्रिक भी आप चुन सकती हैं। यह एकदम रॉयल लुक देगी, जिसके ऊपर महाभारत इंस्पायर्ड प्रिंट्स बॉर्डर और पल्लू पर दिए हुए हैं।
ब्लैक सिल्क फैब्रिक बालूचरी साड़ी आप जेठानी के लिए चुनें। जिसके ऊपर गोल्डन कलर का खूबसूरत बॉर्डर दिया है और पल्लू पर ट्रेडिशनल प्रिंट्स हाथ से बुने गए है।
बंगाल की ट्रेडिशनल बालूचरी सिल्क साड़ी भी आप अपनी जेठानी को गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें पर्पल कलर आप चुनें, जिसके ऊपर व्हाइट कलर का बालूचरी हैंड वर्क किया हुआ है।
बनारसी फैब्रिक में आप बंगाल की ट्रेडिशनल बालूचरी प्रिंट साड़ी 2000 तक में ऑनलाइन खरीद सकती हैं। जिसमें पल्लू पर हैवी और खूबसूरत सी बुनाई की गई है।
जेठानी के बर्थडे पर आप उन्हें इस तरह की डीप ब्लू बालूचरी साड़ी भी दे सकती हैं। जिसमें पल्लू पर महीन बुनाई की गई है और गोल्ड और सिल्वर जरी का खूबसूरत वर्क है।