जेठानी के बर्थडे पर दें बालूचरी साड़ी, पहनकर लगेंगी बंगाली ब्यूटी
Hindi

जेठानी के बर्थडे पर दें बालूचरी साड़ी, पहनकर लगेंगी बंगाली ब्यूटी

बालूचरी साड़ी की खासियत
Hindi

बालूचरी साड़ी की खासियत

बालूचरी साड़ी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाई जाती है। इस साड़ी की खासियत यह है कि इसकी बॉर्डर और पल्लू पर महाभारत और रामायण की कथाओं के दृश्य बुने जाते हैं।

Image credits: social media
रेड एंड व्हाइट बालूचरी प्रिंट साड़ी
Hindi

रेड एंड व्हाइट बालूचरी प्रिंट साड़ी

व्हाइट बेस में आप रेड कलर की ट्रेडिशनल बंगाली स्टाइल बालूचरी साड़ी भी चुन सकती हैं। इसके साथ चाहे तो रेड या कंट्रास्ट में ब्लैक ब्लाउज मैच करवाएं।

Image credits: Pinterest
सिल्क बालूचरी साड़ी
Hindi

सिल्क बालूचरी साड़ी

बालूचरी साड़ी में सिल्क फैब्रिक भी आप चुन सकती हैं। यह एकदम रॉयल लुक देगी, जिसके ऊपर महाभारत इंस्पायर्ड प्रिंट्स बॉर्डर और पल्लू पर दिए हुए हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक सिल्क बालूचरी साड़ी

ब्लैक सिल्क फैब्रिक बालूचरी साड़ी आप जेठानी के लिए चुनें। जिसके ऊपर गोल्डन कलर का खूबसूरत बॉर्डर दिया है और पल्लू पर ट्रेडिशनल प्रिंट्स हाथ से बुने गए है।

Image credits: social media
Hindi

पर्पल बालूचरी सिल्क साड़ी

बंगाल की ट्रेडिशनल बालूचरी सिल्क साड़ी भी आप अपनी जेठानी को गिफ्ट कर सकती हैं। इसमें पर्पल कलर आप चुनें, जिसके ऊपर व्हाइट कलर का बालूचरी हैंड वर्क किया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

बनारसी सिल्क बालूचरी साड़ी

बनारसी फैब्रिक में आप बंगाल की ट्रेडिशनल बालूचरी प्रिंट साड़ी 2000 तक में ऑनलाइन खरीद सकती हैं। जिसमें पल्लू पर हैवी और खूबसूरत सी बुनाई की गई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डीप ब्लू बालूचरी साड़ी

जेठानी के बर्थडे पर आप उन्हें इस तरह की डीप ब्लू बालूचरी साड़ी भी दे सकती हैं। जिसमें पल्लू पर महीन बुनाई की गई है और गोल्ड और सिल्वर जरी का खूबसूरत वर्क है।

Image credits: Pinterest

होंठों को Natural Look देंगे, लिक्विड लिपिस्टिक के 5 बेहतरीन शेड

इफ्तार और ईद में बढ़ेगा हुस्न का नूर करें Dia Mirza से 6 Hairstyle

इफ्तारी में बेगम साहिबा की बदल जाएगी चाल+ढाल, पहनें 7 चमकीली जूतियां

सादगी को मारो गोली, पहनें माहिरा शर्मा की तरह 8 ब्रालेट+बैकलेस ब्लाउज