ईद पर मुस्लिम गर्ल गोल्डन कलर के कालीदार सूट ट्राई कर सकती हैं। फुल स्लीव्स सूट के नेकलाइन पर सीक्वेंस वर्क है। इसके अलावा बाजू पर भी सीक्वेंस का हलका टच दिया गया है।
साउथ की एक्ट्रेस निखिला विमल पिंक कलर की सूट में गुलाबी परी लग रही हैं। ईद पर आप भी इस तरह के सोबर पिंक सूट ट्राई कर सकती हैं। लाइटवेट होने की वजह से इसे कैरी करना भी ईजी है।प्या
अगर आपको ईद के मौके पर सादगी से भरा लुक चाहिए तो इस तरह के घेरेदार सूट ट्राई कर सकती हैं। प्याजी कलर कॉटन सिल्क सूट के साथ टिशू दुपट्टा दिया गया है। जिस पर पतली सी लेस लगाई गई है।
ब्लैक कलर का सूट भी ईद के लिए परफेक्ट आउटफिट है। सूट के फ्रंट पर सिल्वर जरी का वर्क किया गया है। इसके अलावा बाजू पर भी डिटेलिंग दी गई है। 2-3 हजार में सेम पैटर्न के सूट मिल जाएंगे।
अगर आपको पिंक से मोहब्बत है तो आप इस तरह के सूट भी वार्डरोब में जरूर रखें। पिंक सिल्क स्ट्रेट सूट आपको क्लासिक लुक देने में हेल्प करती है। सेम पैटर्न में 3 K के अंदर सूट आ जाएंगे।
क्रश्ड फैब्रिक से बने सूट समर के लिए परफेक्ट होता है। इस तरह के सूट लो मेंटेनेस भी होते हैं। आप इस तरह के सूट के साथ मिसमैच दुपट्टा जोड़कर यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।
ईद हो या फिर समर में किसी पार्टी में शामिल होने की तैयारी, आप व्हाइट कलर के अनारकली सूट जरूर ट्राई करें। इस तरह के सूट आपको सोबर लुक देने में हेल्प करते हैं।