अम्मी-अब्बू का बढ़ेगा मान, Eid पर ट्राई करें Nikhila Vimal से सूट
Hindi

अम्मी-अब्बू का बढ़ेगा मान, Eid पर ट्राई करें Nikhila Vimal से सूट

गोल्डन कालीदार सूट
Hindi

गोल्डन कालीदार सूट

ईद पर मुस्लिम गर्ल गोल्डन कलर के कालीदार सूट ट्राई कर सकती हैं। फुल स्लीव्स सूट के नेकलाइन पर सीक्वेंस वर्क है। इसके अलावा बाजू पर भी सीक्वेंस का हलका टच दिया गया है। 

Image credits: Nikhila Vimal/instagram
पिंक सूट विद सिल्वर एंब्रॉयडरी
Hindi

पिंक सूट विद सिल्वर एंब्रॉयडरी

साउथ की एक्ट्रेस निखिला विमल पिंक कलर की सूट में गुलाबी परी लग रही हैं। ईद पर आप भी इस तरह के सोबर पिंक सूट ट्राई कर सकती हैं। लाइटवेट होने की वजह से इसे कैरी करना भी ईजी है।प्या

Image credits: Nikhila Vimal/instagram
प्याजी कलर कॉटन सिल्क सूट
Hindi

प्याजी कलर कॉटन सिल्क सूट

अगर आपको ईद के मौके पर सादगी से भरा लुक चाहिए तो इस तरह के घेरेदार सूट ट्राई कर सकती हैं। प्याजी कलर कॉटन सिल्क सूट के साथ टिशू दुपट्टा दिया गया है। जिस पर पतली सी लेस लगाई गई है।

Image credits: Nikhila Vimal/instagram
Hindi

ब्लैक लॉन्ग सूट विद सिल्वर जरी वर्क

ब्लैक कलर का सूट भी ईद के लिए परफेक्ट आउटफिट है। सूट के फ्रंट पर सिल्वर जरी का वर्क किया गया है। इसके अलावा बाजू पर भी डिटेलिंग दी गई है। 2-3 हजार में सेम पैटर्न के सूट मिल जाएंगे।

Image credits: Nikhila Vimal/instagram
Hindi

पिंक सिल्क स्ट्रेट कट सूट

अगर आपको पिंक से मोहब्बत है तो आप इस तरह के सूट भी वार्डरोब में जरूर रखें। पिंक सिल्क स्ट्रेट सूट आपको क्लासिक लुक देने में हेल्प करती है। सेम पैटर्न में 3 K के अंदर सूट आ जाएंगे।

Image credits: Nikhila Vimal/instagram
Hindi

येलो सूट विद मिस मैच दुपट्टा

क्रश्ड फैब्रिक से बने सूट समर के लिए परफेक्ट होता है। इस तरह के सूट लो मेंटेनेस भी होते हैं। आप इस तरह के सूट के साथ मिसमैच दुपट्टा जोड़कर यूनिक लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Nikhila Vimal/instagram
Hindi

व्हाइट अनारकली सूट

ईद हो या फिर समर में किसी पार्टी में शामिल होने की तैयारी, आप व्हाइट कलर के अनारकली सूट जरूर ट्राई करें। इस तरह के सूट आपको सोबर लुक देने में हेल्प करते हैं। 

Image credits: Nikhila Vimal/instagram

जेठानी के बर्थडे पर गिफ्ट करें बालूचरी साड़ी, पहनकर लगेंगी बंगाली ब्यूटी

होंठों को Natural Look देंगे, लिक्विड लिपिस्टिक के 5 बेहतरीन शेड

इफ्तार और ईद में बढ़ेगा हुस्न का नूर करें Dia Mirza से 6 Hairstyle

इफ्तारी में बेगम साहिबा की बदल जाएगी चाल+ढाल, पहनें 7 चमकीली जूतियां