गर्मियों में जींस के साथ पहनें ट्रेंडी Short Kurti, दिखेंगी सबसे अलग
Hindi

गर्मियों में जींस के साथ पहनें ट्रेंडी Short Kurti, दिखेंगी सबसे अलग

फ्लोरल कॉटन शॉर्ट कुर्ती
Hindi

फ्लोरल कॉटन शॉर्ट कुर्ती

गर्मियों में कॉलेज और ऑफिस गर्ल के लिए फ्लोरल कॉटन शॉर्ट कुर्ती जींस के साथ पहनने के लिए पर्फेक्ट है। ये आपको गर्मी से राहत देगी साथ ही क्लासिक लुक भी देगा।

Image credits: pinterest
कॉटन स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ती
Hindi

कॉटन स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ती

गर्मियों में ट्रैवल करना हो तो आप इस तरह की कुर्ती के साथ नया स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट में आप बेहद कूल नजर आएंगी। ये शॉर्ट कुर्ती आपको 500 रुपए के अंदर मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
सिंपल कॉटन शॉर्ट कुर्ती
Hindi

सिंपल कॉटन शॉर्ट कुर्ती

जींस के साथ शॉर्ट कुर्ती का ट्रेंड गर्मियों में बढ़ जाता है। गर्मी शुरू होने से पहले आप इस तरह की कुर्ती खरीद लें। ये आपके ऑफिस से लेकर बाहर घुमने तक के लिए बेस्ट ड्रेस होगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

अंगरखा स्टाइल में शॉर्ट कुर्ती

राजस्थान में अंगरखा स्टाइल की सूट और कुर्तियां बेहद पॉपुलर है। आप इस स्टाइल में शॉर्ट कुर्ती पहनें तो आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉटन स्लीव्स शॉर्ट कुर्ती

गर्मियों में टैनिंक के कारण हम अक्सर बॉडी कवर ड्रेस पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आप अपने ऑफिस लुक को नया टच देना चाहती हैं, तो आप इस तरह की कुर्ती 400 रुपए तक खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

कॉलर वाली शॉर्ट कुर्ती

कॉलर वाली कुर्ती स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देता है। आप अगर ऑफिस वूमेन हैं तो आप इस तरह की शॉर्ट कुर्ती पहनें। ये आपको 500 रुपए तक ऑनलाइन ऑफलाइन ले सकती हैं।

Image credits: pinterest

गर्मियों में आंखों को राहत पहुंचाएंगी! गोरी मेम सी 6 रॉयल साड़ियां

Chaitra Navratri: 9 दिन पहनें 9 रंग के चंदेरी सूट, लगें दुर्गा स्वरूपा

अम्मी-अब्बू का बढ़ेगा मान, Eid पर ट्राई करें Nikhila Vimal से सूट

जेठानी के बर्थडे पर गिफ्ट करें बालूचरी साड़ी, पहनकर लगेंगी बंगाली ब्यूटी