गर्मियों में जींस के साथ पहनें ट्रेंडी Short Kurti, दिखेंगी सबसे अलग
Other Lifestyle Mar 22 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
फ्लोरल कॉटन शॉर्ट कुर्ती
गर्मियों में कॉलेज और ऑफिस गर्ल के लिए फ्लोरल कॉटन शॉर्ट कुर्ती जींस के साथ पहनने के लिए पर्फेक्ट है। ये आपको गर्मी से राहत देगी साथ ही क्लासिक लुक भी देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉटन स्लीवलेस शॉर्ट कुर्ती
गर्मियों में ट्रैवल करना हो तो आप इस तरह की कुर्ती के साथ नया स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट में आप बेहद कूल नजर आएंगी। ये शॉर्ट कुर्ती आपको 500 रुपए के अंदर मिल जाएगा।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल कॉटन शॉर्ट कुर्ती
जींस के साथ शॉर्ट कुर्ती का ट्रेंड गर्मियों में बढ़ जाता है। गर्मी शुरू होने से पहले आप इस तरह की कुर्ती खरीद लें। ये आपके ऑफिस से लेकर बाहर घुमने तक के लिए बेस्ट ड्रेस होगा।
Image credits: pinterest
Hindi
अंगरखा स्टाइल में शॉर्ट कुर्ती
राजस्थान में अंगरखा स्टाइल की सूट और कुर्तियां बेहद पॉपुलर है। आप इस स्टाइल में शॉर्ट कुर्ती पहनें तो आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉटन स्लीव्स शॉर्ट कुर्ती
गर्मियों में टैनिंक के कारण हम अक्सर बॉडी कवर ड्रेस पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। ऐसे में आप अपने ऑफिस लुक को नया टच देना चाहती हैं, तो आप इस तरह की कुर्ती 400 रुपए तक खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कॉलर वाली शॉर्ट कुर्ती
कॉलर वाली कुर्ती स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देता है। आप अगर ऑफिस वूमेन हैं तो आप इस तरह की शॉर्ट कुर्ती पहनें। ये आपको 500 रुपए तक ऑनलाइन ऑफलाइन ले सकती हैं।