शालिनी पासी लैवेंडर फ्लोरल प्रिंट साड़ी में गजब की स्टाइलिश लग रही हैं। फुल नेकलाइन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने साड़ी स्टाइल किया है। गले में ग्रीन स्टोन ज्वेलरी खिल रही है।
Image credits: Shalini Passi/instagram
Hindi
ऑरेंज बनारसी सिल्क साड़ी
अगर आपको एक रॉयल लुक चाहिए तो फिर ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी जरूर खरीदें। शालिनी की साड़ी में हैवी जरी का काम किया गया है। पहनने के बादवो एक शानदार लुक दे रही हैं।
Image credits: Shalini Passi/instagram
Hindi
गोल्डन टिशू साड़ी
सिल्वर बॉर्डर से सजे गोल्डन टिशू साड़ी भी आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम करेगी। आप इस तरह की साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर मॉर्डन लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ग्रीन शिफॉन रफल साड़ी
ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ शालिनी ने रफल साड़ी पहनी है। ग्रीन कलर की शिफॉन साड़ी में शालिनी एक शाही लुक दे रही हैं। गले में चोकर और हैवी ईयरिंग्स लुक को शानदार बना रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो प्योर सिल्क साड़ी
येलो प्योर सिल्क साड़ी पर स्ट्रैप्स जरी का काम है। बॉर्डर पर मैरुन डिटेलिंग दी गई हैं। इस तरह की साड़ी आप पर्व त्योहार के साथ-साथ शादी के खास फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी
अगर आपको किसी फंक्शन में शिरकत करना है तो फिर आप पिंक ऑफ व्हाइट ऑर्गेंजा साड़ी अपने लिए ले सकती हैं। इस साड़ी पर पिंक कलर के फ्लोरल डिजाइन बनाए गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पिंक प्लेन शिफॉन साड़ी
रफल टच वाले पिंक कलर की प्लेन शिफॉन साड़ी में शालिनी गुलाबी परी लग रही हैं। अगर आपको अपने बीएफ का दिल जीतना है तो डेट पर आप कुछ इस तरह की साड़ी स्टाइल करके जा सकती हैं।