शादी में पहनें खूबसूरत पहाड़ी मांग टीका, सबकी वहीं टिकेगी नजर
Hindi

शादी में पहनें खूबसूरत पहाड़ी मांग टीका, सबकी वहीं टिकेगी नजर

गोल चेहरे के लिए मांग टीका
Hindi

गोल चेहरे के लिए मांग टीका

अगर आप भी अपने शादी में वन पीस दिखना चाहती हैं तो आप इस तरह की गोल्ड मांग टीका पहनें। ये आपके गोल चेहरे के लिए पर्फेक्ट मांग टीका होगा। इसमें लटका मोती मांग टीका को नया लुक दे रहा।

Image credits: pinterest
गोल्ड पर्ल मांग टीका
Hindi

गोल्ड पर्ल मांग टीका

अगर आपको पर्ल वाली ज्वेलरी पसंद है तो आप पहाड़ी स्टाइल में इस तरह की मांग टीका पहन सकती हैं। इसमें लगा पर्ल टीके को बेहद खूबसूरत और नया लुक दे रहा।

Image credits: pinterest
ट्रेंड में है पहाड़ी मांग टीका
Hindi

ट्रेंड में है पहाड़ी मांग टीका

इन दिनों पहाड़ी मांग टीका ट्रेंड में हैं, अगर आप भी अपनी शादी में लेटेस्ट मांग टीका पहना चाहती हैं, तो आप इस तरह की नए डिजाइन वाली मांग खरीदें।

Image credits: pinterest
Hindi

बड़े आकार की गोल्ड मांग टीका

अगर आप यामिनी गौतम सी खूबसूरत दुल्हन दिखना चाहती हैं तो आप भी अपने लिए इस तरह की बड़े डिजाइन वाली पहाड़ी मांग टीका बनवाएं। इसे पहनने पर लोगों की नजर आपके टीके पर ही टीकी रहेगी।

Image credits: pinterest
Hindi

फैन्सी मांग टीका

फ्लावर मांग टीका की ये डिजाइन बेहद यूनिक और एलिगेंट है। इसमें कारीगर ने बहुक बारिकी से काम किया है। आप अपने लिए इस तरह की टीका पसंद कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी मांग टीका

शादी बार-बार नहीं होती है और न ही बार-बार गहने बनते हैं। आप अपनी शादी के लिए खास तरह की पहाड़ी मांग टीका बनवाएं।ये बेहद खूबसूरत और क्लासिक टीका आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest

2 से 4 ग्राम में फूलों सा सुंदर+नाजुक दिखेगा हाथ, चुनें फ्लोरल Gold रिंग

ईद पर लगाएं पिया के नाम की मेहंदी, ट्राई करें ये 8 यूनिक+ट्रेंडी डिजाइन

लगेंगी खानदानी रईस, Shalini Passi के साड़ी कलेक्शन से लें IDEA

ना चिपचिप ना पसीने के दाग! गर्मी में पहनें 7 बैकलेस Dori Blouse