बढ़ जाएगी साड़ी-सूट की शान, ईद में कानों को सजाएं Minakari Jhumka से
Hindi

बढ़ जाएगी साड़ी-सूट की शान, ईद में कानों को सजाएं Minakari Jhumka से

Hindi

चांदबाली पैटर्न झुमका

मीनाकारी झुमके के सभी डिजाइन में सुंदर और स्टाइलिश ये चांदबाली पैटर्न में छोटी-छोटी झुमकी के साथ वाली ये इयररिंग बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश औऱ पहनने के बाद कानों में जचेगी भी खूब।

Image credits: Pinterest
Hindi

लोटस पैटर्न इयरचेन झुमका

सिंपल झुमका से कुछ हटके चाहिए तो आप इस तरह मीनाकारी वर्क के साथ इयरचेन वाला झुमका अपने लिए ले सकती हैं, जो आपको देगी रॉयल और एस्थेटिक लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैवी झुमका विथ टॉप्स

हैवी झुमका वोभी टॉप्स के साथ आपके कान ही नहीं चौड़े चेहरे के साथ भी खूब सुंदर लगने वाली है। ये हैवी झुमका टॉप्स के साथ आएगी, जिसमें मीनाकारी काम हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्रास मेटल मीनाकारी झुमका

ब्रास मेटल में मीनाकारी झुमके की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में भी जचेगी, साथ ही आजकल ये ट्रेंड में भी है। मीनाकारी वर्क के साथ ये और खूबसूरत दिखेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ऑक्सीडाइज मीनाकारी झुमका

ऑक्सीडाइज मीनाकारी झुमका न सिर्फ आपके हैवी आउटफिट के लिए परफेक्ट है बल्कि आप इसे अपने रेगुलर आउटफिट के साथ भी मैच करें और पाएं शानदार खूबसूरती।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी झुमका विथ बाली

मीनाकारी झुमका का ये डिजाइन आपको देगा पंजाबी हिरोइनों सी खूबसूरती, झुमके की ये डिजाइन सिंपल, सोबर और पहनने में दिखेगी हैवी और एलिगेंट।

Image credits: Pinterest

शादी में पहनें खूबसूरत पहाड़ी मांग टीका, सबकी वहीं टिकेगी नजर

2 से 4 ग्राम में फूलों सा सुंदर+नाजुक दिखेगा हाथ, चुनें फ्लोरल Gold रिंग

ईद पर लगाएं पिया के नाम की मेहंदी, ट्राई करें ये 8 यूनिक+ट्रेंडी डिजाइन

लगेंगी खानदानी रईस, Shalini Passi के साड़ी कलेक्शन से लें IDEA