मीनाकारी झुमके के सभी डिजाइन में सुंदर और स्टाइलिश ये चांदबाली पैटर्न में छोटी-छोटी झुमकी के साथ वाली ये इयररिंग बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश औऱ पहनने के बाद कानों में जचेगी भी खूब।
सिंपल झुमका से कुछ हटके चाहिए तो आप इस तरह मीनाकारी वर्क के साथ इयरचेन वाला झुमका अपने लिए ले सकती हैं, जो आपको देगी रॉयल और एस्थेटिक लुक।
हैवी झुमका वोभी टॉप्स के साथ आपके कान ही नहीं चौड़े चेहरे के साथ भी खूब सुंदर लगने वाली है। ये हैवी झुमका टॉप्स के साथ आएगी, जिसमें मीनाकारी काम हुआ है।
ब्रास मेटल में मीनाकारी झुमके की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में भी जचेगी, साथ ही आजकल ये ट्रेंड में भी है। मीनाकारी वर्क के साथ ये और खूबसूरत दिखेगी।
ऑक्सीडाइज मीनाकारी झुमका न सिर्फ आपके हैवी आउटफिट के लिए परफेक्ट है बल्कि आप इसे अपने रेगुलर आउटफिट के साथ भी मैच करें और पाएं शानदार खूबसूरती।
मीनाकारी झुमका का ये डिजाइन आपको देगा पंजाबी हिरोइनों सी खूबसूरती, झुमके की ये डिजाइन सिंपल, सोबर और पहनने में दिखेगी हैवी और एलिगेंट।