बढ़ जाएगी साड़ी-सूट की शान, ईद में कानों को सजाएं Minakari Jhumka से
Other Lifestyle Mar 22 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
चांदबाली पैटर्न झुमका
मीनाकारी झुमके के सभी डिजाइन में सुंदर और स्टाइलिश ये चांदबाली पैटर्न में छोटी-छोटी झुमकी के साथ वाली ये इयररिंग बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश औऱ पहनने के बाद कानों में जचेगी भी खूब।
Image credits: Pinterest
Hindi
लोटस पैटर्न इयरचेन झुमका
सिंपल झुमका से कुछ हटके चाहिए तो आप इस तरह मीनाकारी वर्क के साथ इयरचेन वाला झुमका अपने लिए ले सकती हैं, जो आपको देगी रॉयल और एस्थेटिक लुक।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी झुमका विथ टॉप्स
हैवी झुमका वोभी टॉप्स के साथ आपके कान ही नहीं चौड़े चेहरे के साथ भी खूब सुंदर लगने वाली है। ये हैवी झुमका टॉप्स के साथ आएगी, जिसमें मीनाकारी काम हुआ है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ब्रास मेटल मीनाकारी झुमका
ब्रास मेटल में मीनाकारी झुमके की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने में भी जचेगी, साथ ही आजकल ये ट्रेंड में भी है। मीनाकारी वर्क के साथ ये और खूबसूरत दिखेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑक्सीडाइज मीनाकारी झुमका
ऑक्सीडाइज मीनाकारी झुमका न सिर्फ आपके हैवी आउटफिट के लिए परफेक्ट है बल्कि आप इसे अपने रेगुलर आउटफिट के साथ भी मैच करें और पाएं शानदार खूबसूरती।
Image credits: Pinterest
Hindi
मीनाकारी झुमका विथ बाली
मीनाकारी झुमका का ये डिजाइन आपको देगा पंजाबी हिरोइनों सी खूबसूरती, झुमके की ये डिजाइन सिंपल, सोबर और पहनने में दिखेगी हैवी और एलिगेंट।