हर लेडी के पास होने चाहिए ये टॉप 8 हैंडबैग, सहेली भी देख जलकर होगी राख
Other Lifestyle Mar 22 2025
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
टोट बैग
कॉलेज, ऑफिस या शॉपिंग के लिए हर महिला के पास एक टोट बैग जरूर होना चाहिए। यह साइज में बड़े होते हैं, जिसमें आप अपनी जरूरत का सामान जैसे लैपटॉप, बुक्स या अन्य चीजें रख सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्लिंग बैग
कैजुअल आउटिंग या डेट के लिए स्लिंग बैग परफेक्ट चॉइस है। इसे आसानी से कंधे पर लटकाया जा सकता है, यह छोटे होते हैं और स्टाइलिश लुक देते है।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्लच बैग
क्लच बैग छोटे और कंपैक्ट होते हैं। शादी, पार्टी या फॉर्मल इवेंट्स के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप अपना फोन, लिपस्टिक, थोड़े बहुत पैसे और कार्ड जैसी जरूरी चीजें रख सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सैचल बैग
सैचल बैग ऑफिस और प्रोफेशनल मीटिंग्स के लिए एकदम क्लासी बैग्स हैं। इसमें लैपटॉप और जरूरी डॉक्यूमेंट आराम से कैरी किया जा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हॉबो बैग्स
हॉबो बैग थोड़े से बड़े और कर्वी डिजाइन वाले बैग होते हैं। यह कैजुअल और कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस तरीके का बैग आपके पास जरूर होना चाहिए।
Image credits: Pinterest
Hindi
बैकपैक
बैकपैक कॉलेज या ट्रैवलिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। यह कंफर्टेबल होता है, जिसे आप अपने कंधे पर आसानी से टांग सकते हैं और जरूरी चीजें रख सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्ट्रक्चर्ड बैग
स्ट्रक्चर्ड बैग रेक्टेंगल और स्क्वायर शेप के सॉलिड बैग्स होते हैं, जो ऑफिस पार्टी या फॉर्मल वियर के लिए परफेक्ट है। इसमें एक क्लासी लुक आपको मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
डफल बैग
डफल बैग जिम के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। आप वीकेंड ट्रिप पर भी डफल बैग को ले जा सकते हैं। इसमें कपड़े एक्स्ट्रा सामान आसानी से फिट हो जाता है।