हर लेडी के पास होने चाहिए ये टॉप 8 हैंडबैग, सहेली भी देख जलकर होगी राख
Hindi

हर लेडी के पास होने चाहिए ये टॉप 8 हैंडबैग, सहेली भी देख जलकर होगी राख

टोट बैग
Hindi

टोट बैग

कॉलेज, ऑफिस या शॉपिंग के लिए हर महिला के पास एक टोट बैग जरूर होना चाहिए। यह साइज में बड़े होते हैं, जिसमें आप अपनी जरूरत का सामान जैसे लैपटॉप, बुक्स या अन्य चीजें रख सकती हैं।

Image credits: Pinterest
स्लिंग बैग
Hindi

स्लिंग बैग

कैजुअल आउटिंग या डेट के लिए स्लिंग बैग परफेक्ट चॉइस है। इसे आसानी से कंधे पर लटकाया जा सकता है, यह छोटे होते हैं और स्टाइलिश लुक देते है।

Image credits: Pinterest
क्लच बैग
Hindi

क्लच बैग

क्लच बैग छोटे और कंपैक्ट होते हैं। शादी, पार्टी या फॉर्मल इवेंट्स के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप अपना फोन, लिपस्टिक, थोड़े बहुत पैसे और कार्ड जैसी जरूरी चीजें रख सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सैचल बैग  

सैचल बैग ऑफिस और प्रोफेशनल मीटिंग्स के लिए एकदम क्लासी बैग्स हैं। इसमें लैपटॉप और जरूरी डॉक्यूमेंट आराम से कैरी किया जा सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हॉबो बैग्स

हॉबो बैग थोड़े से बड़े और कर्वी डिजाइन वाले बैग होते हैं। यह कैजुअल और कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। इस तरीके का बैग आपके पास जरूर होना चाहिए।

Image credits: Pinterest
Hindi

बैकपैक

बैकपैक कॉलेज या ट्रैवलिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। यह कंफर्टेबल होता है, जिसे आप अपने कंधे पर आसानी से टांग सकते हैं और जरूरी चीजें रख सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रक्चर्ड बैग

स्ट्रक्चर्ड बैग रेक्टेंगल और स्क्वायर शेप के सॉलिड बैग्स होते हैं, जो ऑफिस पार्टी या फॉर्मल वियर के लिए परफेक्ट है। इसमें एक क्लासी लुक आपको मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

डफल बैग

डफल बैग जिम के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। आप वीकेंड ट्रिप पर भी डफल बैग को ले जा सकते हैं। इसमें कपड़े एक्स्ट्रा सामान आसानी से फिट हो जाता है। 

Image credits: Pinterest

बिटिया के क्राफ्ट प्रोजेक्ट के लिए बनाएं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट डॉल ड्रेस, मिलेगा 1st प्राइज

बढ़ जाएगी साड़ी-सूट की शान, ईद में कानों को सजाएं Minakari Jhumka से

शादी में पहनें खूबसूरत पहाड़ी मांग टीका, सबकी वहीं टिकेगी नजर

2 से 4 ग्राम में फूलों सा सुंदर+नाजुक दिखेगा हाथ, चुनें फ्लोरल Gold रिंग