दिल से दिल तक पहुंचेगी बात! बीवी को दें 22Kt हार्ट मंगलसूत्र
Hindi

दिल से दिल तक पहुंचेगी बात! बीवी को दें 22Kt हार्ट मंगलसूत्र

हार्ट डिजाइन मंगलसूत्र
Hindi

हार्ट डिजाइन मंगलसूत्र

बीवी को इसबार आप बर्थडे गिफ्ट में हार्ट शेप डिजाइन के मंगलसूत्र पहना सकती हैं। आपको डायमंड के साथ 22कैरेट गोल्ड में हार्ट डिजाइन मंगलसूत्र आसानी से मिल जाएंगे। 

Image credits: social media
डायमंड स्टडेड हार्ट पेंडेंट मंगलसूत्र
Hindi

डायमंड स्टडेड हार्ट पेंडेंट मंगलसूत्र

गोल्ड चेन या काले मोती के साथ मंगलसूत्र में डायमंड हार्ट पेंडेंट चुन सकती हैं। इससे ये दिखने में सुंदर और फैंसी लगेगा। ऐसा डायमंड स्टडेड हार्ट पेंडेंट मंगलसूत्र स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: social media
शॉर्ट हार्ट शेप यूनिक मंगलसूत्र
Hindi

शॉर्ट हार्ट शेप यूनिक मंगलसूत्र

बड़े डायमंड साइज में आप ऐसा गोल्ड का शॉर्ट हार्ट शेप यूनिक मंगलसूत्र चुनें। ऐसे डिजाइन पेंडेंट दिखने में हैवी लुक देते हैं। मंगलसूत्र के वजन को बढ़ाकर बड़ा पेंडेंट खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कलरफुल हार्ट गोल्ड मंगलसूत्र

चेन मंगलसूत्र में ऐसा कलरफुल हार्ट गोल्ड मंगलसूत्र, आपकी बीवी पर खूब जमेगा। पुराने या ट्रेडीशनल डिजाइन छोड़कर ये कुछ नया लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

डबल लेयरिंग नेम हार्ट मंगलसूत्र

आपको सुनार के पास ऐसे फैंसी नेम लैटर वाले हार्ट शेप मंगलसूत्र भी मिल जाएंगे। सफेद नग और हैवी गोल्ड में ऐसा लेटेस्ट 22 कैरेट गोल्ड डिजाइन आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

मिनिमल हार्ट स्टाइल मंगलसूत्र

मंगलसूत्र में फैंसी डिजाइन चुनें। आप मंगलसूत्र की मजबूती को बढ़ाने के लिए गोल्ड पेंडेंट के साथ ऐसा मिनिमल हार्ट स्टाइल मंगलसूत्र का चयन करें। इसमें डबल हार्ट पैटर्न भी मिल जाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

एडजस्टेबल हार्ट मंगलसूत्र

फैंसी डिजाइन में आप इस तरह का भी एडजस्टेबल हार्ट मंगलसूत्र चुन सकती हैं। इसमें आपके साथ साइज भी छोटा-बड़ा करने का ऑप्शन रहेगा। साथ ही ये बहुत सुंदर लगते हैं।

Image credits: social media

50 में मिलेगा 30 वाला ग्लो, अलमारी में रखें मलाइका अरोड़ा सी 5 चमकीली Dress

एथनिक लुक को बनाएंगे और भी खूबसूरत, पहनें ये ट्रेंडी झुमके

पुरानी भाभी के होंगे नए जलवे! चुनें Samantha से 6 सोबर ब्लाउज लुक

हर लेडी के पास होने चाहिए ये टॉप 8 हैंडबैग, सहेली भी देख जलकर होगी राख